नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को बड़ी राहत मिली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन विधायकों के लाभ के पद पर रहने को लेकर अयोग्य ठहराने की मांग करनेवाली याचिका को खारिज कर दिया है. मार्च 2017 में विवेक गर्ग ने राष्ट्रपति के समक्ष याचिका दाखिल कर 11 विधायकों की इस आधार पर अयोग्य घोषित करने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि दिल्ली के 11 जिलों में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के सह अध्यक्ष होने के नाते ये सभी विधायक लाभ के पद पर आसीन हैं.
राष्ट्रपति ने मामले को रेफर किया
राष्ट्रपति ने इस मामले को निर्वाचन आयोग को रेफर किया. निर्वाचन आयोग ने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सह अध्यक्ष होने से वे विधायक के रूप में अयोग्य नहीं हो जाते क्योंकि उन्हें वेतन, भत्ते, फीस आदि के रूप में पारिश्रमिक नहीं मिलता हैं.