दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आईटीओ की छठ घाट पर तैयारियां पूरी, डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद - दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां

राजधानी दिल्ली में छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि देर रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. घाट पर टेंट और श्रद्धालुओं के रुकने के लिए प्रतीक्षा स्थल भी तैयार कर दिया गया है.

delhi news hindi
छठ घाट पर तैयारियां पूरी

By

Published : Oct 29, 2022, 8:30 PM IST

नई दिल्ली :आईटीओ स्थित छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि देर रात तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी. जिससे कल शाम को पूजा के लिए आने वाले व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. पूजा समिति के जनरल सेक्रेटरी आरके सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा यमुना नदी के घाट पर पूजा की अनुमति न मिलने के चलते कृत्रिम घाट पर पूजा की जाएगी. इसके लिए घाट पर तैयारियां पूरी हो गई है.

दिल्ली प्रदेश छठ पूजा समिति के अध्यक्ष सिवाराम पांडे ने बताया की तालाब में पानी की व्यवस्था कर दी गई है. इसके साथ ही बिजली व साफ-सफाई के साथ- साथ मच्छर के लिए भी दवा का छिड़काव कराया गया है. शिवाराम पांडे ने बताया की पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते हैं छठ श्रद्धालुओं की संख्या कम थी. कोरोना महामारी से पहले इस घाट पर करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु पूजा करने के लिए पहुंचे थे. ऐसे में इस बार भी उम्मीद है कि करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग पूजा के लिए पहुंचेंगे.

छठ घाट पर तैयारियां पूरी

उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की तरफ से सहायता मिल रही है. दिल्ली जल बोर्ड के द्वारा ही दिए गए पानी से कृत्रिम तालाब को भरा गया है. तालाब में यमुना के जल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. बता दें कि प्रदूषण के चलते यमुना नदी में पूजा अर्चना की अनुमति नहीं है. इसके चलते दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर तालाब बनाकर घाट बनाए गए हैं. सरकार द्वारा अनुमन्य करीब 1100 घाट पर लोग पूजा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में छठ पूजा पर घाटों पर रौनक, जानिए कहां-कहां बनाए गए हैं छठ घाट

मंगोलपुरी में छठ घाट

दिल्ली के मंगोलपुरी में स्थित बापू पार्क में भी घाट को सजाने वा आकर्षित बनाने का कार्य किया जा रहा है. घाट के चारों तरफ लाइट लगा कर घाट को रोशन करने का काम किया जा रहा है. छठ समिति के प्रधान ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर भी काम किया जा रहा है. मसलन घाट के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा, पुलिसकर्मी, सिविल डिफेंस जवान के साथ समिति के वॉलंटियर भी तैनात किए जाएंगे. साथ ही सभी के मनोरंजन के लिए लेजर शो के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में छठ पूजा के बहाने पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दल

ABOUT THE AUTHOR

...view details