नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगे लॉकडाउन के दौरान विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट ने अहम योगदान दिया है. जिसके अंतर्गत दुनिया भर में 28 जगहों से दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा संचालित 92 विमानों के जरिए 8000 नागरिकों को भारत वापस लाया गया था.
20 देशों से शुरू की जाएगी विमान सेवा इसी को मद्देनजर डायल द्वारा इंटरनेशनल विमान सेवा को शुरू करने के साथ-साथ 28 जगहों पर भी दिल्ली से डायरेक्ट विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है. डायल के अनुसार इन जगहों पर शिक्षा, पर्यटन, कारोबार आदि कारणों के चलते बड़ी संख्या में भारत से लोग सफर करते हैं. ऐसे में लोगों को सुरक्षित हवाई यात्रा उपलब्ध कराने के लिए विमानन मंत्रालय, एयरलाइन कंपनी और डायल द्वारा सीधे उड़ान भरने की योजना बनाई जा रही है.
28 जगहों से डायरेक्ट विमान सेवा की शुरुआत
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार के अनुसार वर्तमान समय में दिल्ली एयरपोर्ट कोविड-19 के सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा है. साथ ही अपने यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने के लिए सभी प्रयास कर रहा है. इन्हीं प्रयासों के साथ साथ यात्रियों को और भी सुविधा देने और टूरिज्म की क्रेडिबिलिटी बढ़ाने के लिए 20 देशों में 28 जगह से डायरेक्ट विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी.
इन 28 जगहों से शुरू की जाएगी विमान सेवा
बता दें कि इस 28 जगहों में घाना के अकरा, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड क्राइस्टचर्च और वेलिंगटन, ऑस्ट्रेलिया में ब्रिसबेन, इजिप्ट में काहिरा और मरसा आलम, इंडोनेशिया में जकार्ता और देनपसार- बाली, चीन में झेंगझोऊ, कजाकिस्तान में श्यमकेंट अत्रायु और करगांडा, रूस में डोमोडेडोवो.
आयरलैंड में डबलिंग, टर्की में अंकारा, आर्मेनिया में येरेवन, कांगो- किशांसा में लुबुंबाशी, जर्मनी में हेम्बर्ग- फिनकेनवार्डर, साउथ अफ्रीका में जोहानसबर्ग, नाइजीरिया में लागोस मुरताला मोहम्मद एंड पोर्ट हरकॉर्ट, फिलीपींस में मनीला, बेलारूस में मिनिस्क, कंबोडिया में फनोम पेन्ह, युएई में रस अल खिमाह और बुल्गारिया में सोफिया शामिल है.