नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. नवरात्रि के मौके पर भक्तों का हूजूम उमड़ता है. भक्तों के दर्शन को लेकर व्यापक तैयारियां भी की गई हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जबकि निकास के लिए दो द्वारा बनाए गए हैं. नवरात्रों के दौरान लाखों की संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.
ऐसे कर सकेंगे प्रवेश: कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नवरात्र को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां की गई हैं. भक्तों के दर्शन के लिए तीन तरफ से मुख्य द्वार बनाए गए हैं. एक द्वार मोदी मिल के तरफ से, दूसरा लोटस टेंपल के तरफ से और तीसरा नेहरू प्लेस राम प्याऊ की तरफ से है. पास धारकों के लिए महंत परिसर के तरफ से भी प्रवेश बनाया गया है. निकास के लिए मोदी मिल और महंत परिसर के तरफ से व्यवस्था की गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर में ही पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है और यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. मंदिर द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद की भी समुचित व्यवस्था की गई है.