दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रों को लेकर कालकाजी मंदिर में तैयारियां पूरी, माता के आगमन को लेकर सजा माता का दरबार

15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो रही है. माता के आगमन को लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध देवी मंदिर कालकाजी मंदिर में नवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है. मंदिर में तीन प्रवेश और एक निकास द्वार बनाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 8:51 PM IST

मंदिर में नवरात्र के तैयारियों के बारे में बताते पीठाधीश्वर और सचिव

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में नवरात्रों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. नवरात्रि के मौके पर भक्तों का हूजूम उमड़ता है. भक्तों के दर्शन को लेकर व्यापक तैयारियां भी की गई हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए आम भक्तों के लिए तीन प्रवेश द्वार बनाए गए हैं, जबकि निकास के लिए दो द्वारा बनाए गए हैं. नवरात्रों के दौरान लाखों की संख्या में भक्त कालकाजी मंदिर माता के दर्शन करने पहुंचते हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

ऐसे कर सकेंगे प्रवेश: कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि नवरात्र को लेकर कालकाजी मंदिर में व्यापक तैयारियां की गई हैं. भक्तों के दर्शन के लिए तीन तरफ से मुख्य द्वार बनाए गए हैं. एक द्वार मोदी मिल के तरफ से, दूसरा लोटस टेंपल के तरफ से और तीसरा नेहरू प्लेस राम प्याऊ की तरफ से है. पास धारकों के लिए महंत परिसर के तरफ से भी प्रवेश बनाया गया है. निकास के लिए मोदी मिल और महंत परिसर के तरफ से व्यवस्था की गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर में ही पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है और यहां पर दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. मंदिर द्वारा भक्तों के लिए प्रसाद की भी समुचित व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ें:Navratri 2023: नवरात्रि को लेकर सजा संतोषी माता और कात्यायनी माता का दरबार, तैयारियां पूरी

भक्तों की सुविधा के लिए कई प्रयास: कालकाजी मंदिर प्रशासन के सचिव राकेश चोपड़ा ने बताया कि प्रशासक के दिशा निर्देशानुसार मंदिर में नवरात्रों को लेकर भक्तों के सुविधा को लेकर तमाम तरह की व्यवस्था की गई है. पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और अर्ध सैनिक बलों सहित 1 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जा रहें हैं. मंदिर परिसर में डेढ़ सौ के करीब सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल कराए गए हैं. इसके अलावा 24 घंटे अनाउंसमेंट की व्यवस्था भी की गई है. भक्तों को सुचारू रूप से दर्शन हो इसके लिए तमाम तैयारियां की गई है. पार्किंग की व्यवस्था सभी प्रवेश द्वारों के पास की गई है.

ये भी पढ़ें:Navratri Special: गुफा वाला मंदिर कराता है वैष्णो देवी मंदिर में होने का एहसास, जानिए इनसाइड स्टोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details