दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Pre wedding: बढ़ा प्री-वेडिंग शूट का चलन, दिल्ली, ऋषिकेश की ज्यादा डिमांड, जानिए क्यों

प्री वेडिंग अभी से नहीं हो रहा है, लेकिन 2015 से यह एकदम मशहूर हो गया. ऐसा चलन पैदा हुआ कि हर जोड़े में यह चाह जगी की उसकी शादी की प्री वेडिंग होनी चाहिए.

बढ़ा प्री-वेडिंग शूट का चलन
बढ़ा प्री-वेडिंग शूट का चलन

By

Published : Jun 25, 2023, 4:23 PM IST

बढ़ा प्री-वेडिंग शूट का चलन

नई दिल्ली: ''हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार भी एक ही बार होता है" फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का यह संवाद फिल्म कुछ कुछ होता है...में है. यकीन मानिए आज के इस दौर में लोग इस संवाद से काफी प्रभावित हैं. आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि भले ही आपने अपनी शादी के दौरान प्री वेडिंग शूट न कराया हो. लेकिन आज के इस दौर में होने वाली शादियों में कपल शादी से एक माह पहले ही प्री वेडिंग शूट कराते हैं. एक दौर था जब शादी के दिन ही दुल्हा अपनी दुल्हन से रूबरू होता था. ग्रामीण इलाको में आज भी यह रिवाज है.

हालांकि, शहरों में रहने वाले लोग अब ज्यादा एडवांस हैं और हर पल को यादगार बनाना चाहते हैं. यहीं वजह है कि आज हर नया कपल शादी से पहले प्री वेडिंग और शादी के बाद पोस्ट वेडिंग शूट कराना चाहते हैं. ऐसे में जहन में सवाल आता है कि आखिर यह प्री वेडिंग की शुरुवात कैसे हुई. भारत में लोग कब से यह शूट कराने लगे? इस संबंध में हम दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित क्लासिक्स के फाउंडर सुजान सिंह से मिले. सुजान जिन्हें फोटोग्राफी का एक लंबे अरसे का अनुभव है. इनके पास भारी संख्या में कपल प्री वेडिंग शूट कराने के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोग ऋषिकेश में प्री वेडिंग कराने की सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं.

बढ़ा प्री-वेडिंग शूट का चलन

2015 से प्री वेडिंग का चलन शुरू हुआ:सुजान सिंह का कहना है कि प्री वेडिंग अभी से नहीं हो रहा है. 2015 से यह एकदम मशहूर हुआ. ऐसा चलन पैदा हुआ और हर जोड़े में यह चाह जगी की उसकी शादी की प्री वेडिंग होनी चाहिए. फिल्मों में जैसे हीरो हीरोइन डांस करते हैं, घूमते हैं, नाचते हैं. ठीक वैसे ही जब दुल्हा और दुल्हन करते हैं और हम लोग उसे सिनेमैटिक तरीके में फिल्माते हैं. जब एडिटिंग कर हम सम्मान प्रस्तुत करते हैं वह देखने वाली गजब की चीज होती है. इसलिए इंडिया में साल 2015 से प्री वेडिंग एकदम चढ़ाई पर चढ़ा. हर व्यक्ति को लगने लगा कि प्री वेडिंग करानी ही है. और आज भी वह बरकरार है.

प्री-वेडिंग शूट के लिए आदर्श स्थान:आज हर व्यक्ति जो शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. वह अपनी जेब के अनुसार, दिल्ली और दिल्ली से बाहर जाकर प्री वेडिंग कराता है. जिनके पास पैसा ठीक ठाक है वह अच्छे लोकेशन पर प्री वेडिंग शूट कराने के लिए ऋषिकेश जाते हैं. कई ऐसे कपल होते हैं जो लद्दाख, श्रीनगर, गोवा भी जाते हैं. कई कपल ऐसे भी हैं जो विदेशो में जाकर शूट कराते हैं.

ये लोग दिल्ली में कराते हैं शूट:सुजान सिंह बताते हैं कि दिल्ली में प्री वेडिंग शूट वहीं कपल कराते हैं, जिनके पास बाहर जाने का समय नहीं है. या फिर आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में जो प्री वेडिंग शूट करने के लिए डिमांड आती है वह फ्री लोकेशन की आती है. हालांकि, दिल्ली में कुछ फॉर्म हाउस हैं जहां शूट की जाती है. लेकिन कपल को रीयल वाला फील नहीं आता है. ऐसे में हम दिल्ली में सबसे पहले वेडिंग शूट करने के लिए यमुना घाट से शुरुआत करते हैं. यहां सुबह 6 बजे का सूर्य उदय के साथ शॉर्ट लेते हैं. इसके बाद कनॉट प्लेस जाते हैं. इसके बाद उग्रसेन की बावली जाते हैं. हालांकि, यहां पर इजाजत नहीं मिलती है अगर इजाजत होती है तो यहां भी प्री वेडिंग शूट किया जाता है. फ्री लोकेशन में सबसे पहले दिल्ली का लोधी गार्डन आता है.

सितंबर और अक्टूबर में प्री वेडिंग का पीक टाइम:सितंबर और अक्टूबर में प्री वेडिंग का पीक टाइम होता है. शादी से एक महीना पहले प्री वेडिंग कराते हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा डिमांड ऋषिकेश की होती है. क्योंकि वहां ज्यादा खर्चा नहीं होता है. अगर आने जाने और वहां रहना और खाना पीना का खर्चा हटा दे तो प्री वेडिंग करने का एक दिन का खर्चा 50 हजार रूपए होता है.

ये भी पढ़ें:Karan-Drisha New Wedding Pics : देओल फैमिली की परफेक्ट फोटो, लंबे अरसे बाद पहली पत्नी संग दिखे धर्मेंद्र

सरकार ऐतिहासिक धरोहर पर दे इजाजत:सुजान सिंह का कहना है किकई ऐसे कपल होते हैं जो दिल्ली के लालकिला, कुतुबमीनार, पुराना किला में प्री वेडिंग शूट कराना चाहते हैं लेकिन यहां इजाजत नहीं मिलती है.अगर सरकार इन साइट पर प्री वेडिंग शूट करने की इजाजत दे तो काफी राहत मिलेगी. हालांकि, सरकार चाहे तो फ्री न भी, दे अगर कुछ चार्ज भी ले तो ठीक है. इससे सरकार को ही फायदा होगा. प्री वेडिंग आज हर कोई देखता है और यहां इजाजत मिलती है तो लोग काफी दिल्ली का रुख करेंगे.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में प्री वेडिंग शूट पर क्यों मचा है घमासान ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details