नई दिल्ली: ''हम एक बार जीते हैं, एक बार मरते हैं, शादी भी एक बार होती है, और प्यार भी एक ही बार होता है" फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का यह संवाद फिल्म कुछ कुछ होता है...में है. यकीन मानिए आज के इस दौर में लोग इस संवाद से काफी प्रभावित हैं. आप इस बात से ही अंदाजा लगा लीजिए कि भले ही आपने अपनी शादी के दौरान प्री वेडिंग शूट न कराया हो. लेकिन आज के इस दौर में होने वाली शादियों में कपल शादी से एक माह पहले ही प्री वेडिंग शूट कराते हैं. एक दौर था जब शादी के दिन ही दुल्हा अपनी दुल्हन से रूबरू होता था. ग्रामीण इलाको में आज भी यह रिवाज है.
हालांकि, शहरों में रहने वाले लोग अब ज्यादा एडवांस हैं और हर पल को यादगार बनाना चाहते हैं. यहीं वजह है कि आज हर नया कपल शादी से पहले प्री वेडिंग और शादी के बाद पोस्ट वेडिंग शूट कराना चाहते हैं. ऐसे में जहन में सवाल आता है कि आखिर यह प्री वेडिंग की शुरुवात कैसे हुई. भारत में लोग कब से यह शूट कराने लगे? इस संबंध में हम दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित क्लासिक्स के फाउंडर सुजान सिंह से मिले. सुजान जिन्हें फोटोग्राफी का एक लंबे अरसे का अनुभव है. इनके पास भारी संख्या में कपल प्री वेडिंग शूट कराने के लिए आते हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली के लोग ऋषिकेश में प्री वेडिंग कराने की सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं.
2015 से प्री वेडिंग का चलन शुरू हुआ:सुजान सिंह का कहना है कि प्री वेडिंग अभी से नहीं हो रहा है. 2015 से यह एकदम मशहूर हुआ. ऐसा चलन पैदा हुआ और हर जोड़े में यह चाह जगी की उसकी शादी की प्री वेडिंग होनी चाहिए. फिल्मों में जैसे हीरो हीरोइन डांस करते हैं, घूमते हैं, नाचते हैं. ठीक वैसे ही जब दुल्हा और दुल्हन करते हैं और हम लोग उसे सिनेमैटिक तरीके में फिल्माते हैं. जब एडिटिंग कर हम सम्मान प्रस्तुत करते हैं वह देखने वाली गजब की चीज होती है. इसलिए इंडिया में साल 2015 से प्री वेडिंग एकदम चढ़ाई पर चढ़ा. हर व्यक्ति को लगने लगा कि प्री वेडिंग करानी ही है. और आज भी वह बरकरार है.
प्री-वेडिंग शूट के लिए आदर्श स्थान:आज हर व्यक्ति जो शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. वह अपनी जेब के अनुसार, दिल्ली और दिल्ली से बाहर जाकर प्री वेडिंग कराता है. जिनके पास पैसा ठीक ठाक है वह अच्छे लोकेशन पर प्री वेडिंग शूट कराने के लिए ऋषिकेश जाते हैं. कई ऐसे कपल होते हैं जो लद्दाख, श्रीनगर, गोवा भी जाते हैं. कई कपल ऐसे भी हैं जो विदेशो में जाकर शूट कराते हैं.