दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रगति फाउंडेशन ने पुलिस अधिकारियों के लिए किया वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन - ईटीवी भारत

दिल्ली में प्रगति फाउंडेशन ने पुलिस अधिकारियों के लिए वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया था. पुलिस अधिकारियों ने अपने प्रफुल्लित चुटकुलों और हास्य की भावना के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया.

वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन, etv bharat

By

Published : Aug 26, 2019, 1:20 PM IST

नई दिल्ली:प्रगति फाउंडेशन ने दिल्ली के पुलिस अधिकारियों के लिए 25 अगस्त को डी 6 संतोषी अपार्टमेंट में एक वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया. यह कार्यक्रम सुश्री ममता यादव द्वारा शुरू किया गया था और इस परियोजना का उद्देश्य 'स्वस्थ मन के लिए हां कहना' था.

प्रगति फाउंडेशन ने किया वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन

स्वस्थ और प्रसन्न मन के महत्व को जाना
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएचओ श्री संजीव कुमार थे. गेस्ट ऑफ ऑनर एडिशनल एसएचओ श्री राजीव कुमार थे. दूसरे विशिष्ट अतिथि ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री राजेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर श्री संदीप शर्मा और फेडरेशन के सचिव श्री भानु बिश्नोई थे.

कार्यक्रम में डी -6 आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता राठी भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थी.

स्वामी कृष्ण देव भारती और श्री संदीप कुमार कल्याण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे जिन्होंने स्वस्थ और प्रसन्न मन के महत्व के बारे में श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया.

देश डिलाइट द्वारा प्रायोजित किया गया कार्यक्रम
ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री राजेंद्र सिंह ने अपने प्रफुल्लित चुटकुलों और हास्य की भावना के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती पूनम शर्मा ने की.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने शाम को सही मायने में आनंद लिया और सुश्री ममता यादव के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम को देश डिलाइट द्वारा प्रायोजित किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details