दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Murder of Tillu Tajpuria: टिल्लू ताजपुरिया के पोस्टमार्टम में चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर 90 बार हमले के निशान - delhi ncr news

दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार को हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शुरुआती जानकारी में पता चला कि टिल्लू ताजपुरिया पर सूए से 90 वार किये गए थे.

Etv Bharath
Etv Bharath

By

Published : May 2, 2023, 6:45 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में पोस्टमार्टम के बाद शुरुआती जानकारी बेहद ही चौंकाने वाली है. जानकारी के अनुसार टिल्लू ताजपुरिया के शरीर पर एक-दो नहीं, बल्कि 90 बार हमले के निशान पाए गए हैं.

अस्पताल प्रशासन और जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, टिल्लू के शरीर पर यह हमले सूए से किए गए. उसके शरीर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा था, जिस पर वार नहीं किया गया हो. दरअसल, जेल के अंदर यह कैदी थाली या अन्य सामान को घिस-घिस कर धारदार हथियार का आकार दे देते हैं और फिर जब भी उनके आपस में झगड़े होते हैं तो उससे यह एक-दूसरे पर वार करते हैं.

4 कैदियों ने किया था हमलाः जेल प्रशासन के अनुसार, टिल्लू ताजपुरिया पर 4 कैदियों ने हमला किया था. यह चारों बदमाश गोगी गैंग के थे. यह चारों जेल नंबर 8-9 के हाई सिक्योरिटी वार्ड की पहली मंजिल पर बंद थे. इन्होंने पहले अपने बैरक का ग्रिल काटा और चादर के सहारे नीचे लटक कर टिल्लू के बैरक तक जा पहुंचे और फिर उस पर सूए से ताबड़तोड़ वार कर दिया. यह बदमाश गिनती में चार थे, इसलिए उसको बचने का मौका नहीं मिला और गोगी गैंग के बदमाशों ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बाद में उसे आनन-फानन में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल जानकारी आने में वक्त लगेगा, लेकिन शुरुआती जो जानकारी मिली है वह बेहद ही चौंकाने वाली है.

इसे भी पढ़ें:Tillu Tajpuriya Murder Case: गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद उसके गांव में पसरा सन्नाटा

गोगी गैंग से चल रही थी टिल्लू की दुश्मनी: गोगी की हत्या के पीछे टिल्लू का ही हाथ बताया जा रहा था. सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी पर गोलियां बरसा दी थी, जिसमें गोगी की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हत्याकांड में सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का नाम सामने आया था. हालांकि उस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे.

इसे भी पढ़ें:Gang War In Tihar Jail : जानिए कौन था गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया और जेल के अंदर क्यों हुई उसकी हत्या ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details