नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में पोस्टमार्टम के बाद शुरुआती जानकारी बेहद ही चौंकाने वाली है. जानकारी के अनुसार टिल्लू ताजपुरिया के शरीर पर एक-दो नहीं, बल्कि 90 बार हमले के निशान पाए गए हैं.
अस्पताल प्रशासन और जेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, टिल्लू के शरीर पर यह हमले सूए से किए गए. उसके शरीर का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा था, जिस पर वार नहीं किया गया हो. दरअसल, जेल के अंदर यह कैदी थाली या अन्य सामान को घिस-घिस कर धारदार हथियार का आकार दे देते हैं और फिर जब भी उनके आपस में झगड़े होते हैं तो उससे यह एक-दूसरे पर वार करते हैं.
4 कैदियों ने किया था हमलाः जेल प्रशासन के अनुसार, टिल्लू ताजपुरिया पर 4 कैदियों ने हमला किया था. यह चारों बदमाश गोगी गैंग के थे. यह चारों जेल नंबर 8-9 के हाई सिक्योरिटी वार्ड की पहली मंजिल पर बंद थे. इन्होंने पहले अपने बैरक का ग्रिल काटा और चादर के सहारे नीचे लटक कर टिल्लू के बैरक तक जा पहुंचे और फिर उस पर सूए से ताबड़तोड़ वार कर दिया. यह बदमाश गिनती में चार थे, इसलिए उसको बचने का मौका नहीं मिला और गोगी गैंग के बदमाशों ने उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. बाद में उसे आनन-फानन में दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट की डिटेल जानकारी आने में वक्त लगेगा, लेकिन शुरुआती जो जानकारी मिली है वह बेहद ही चौंकाने वाली है.