दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के प्रदूषण स्तर में गिरावट, 233 दर्ज किया गया AQI

राजधानी में इन दिनों हवा की गति सामान्य से तेज है. मंगलवार की सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 233 दर्ज किया गया. इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिल रही है.

pollution-levels-fall-in-delhi
दिल्ली

By

Published : Mar 23, 2021, 11:56 AM IST

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में हवा की गति बढ़ने के साथ ही प्रदूषण के स्तर में गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार की सुबह 10 बजे राजधानी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 233 दर्ज किया गया, जो पिछले दिनों की तुलना में कम है.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति
हवा की गति से पड़ा फर्कराजधानी दिल्ली में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इन दिनों राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज है. इस कारण प्रदूषण के कण हवा में ठहर नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:डीयू: होली पर हुड़दंग करना पड़ सकता है भारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इसके साथ ही ठंड कम होने के कारण भी प्रदूषण कि स्तर में कमी देखने को मिल रही है. क्योंकि दिल्ली एनसीआर में ठंड के दौरान कई जगह अलाव जल रहे थे जिससे निकलने वाले धुंए के कारण भी प्रदूषण के स्तर में थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही थी.

ये भी पढ़ें:-सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा तीन शिफ्ट में हो सकेंगे आयोजित

अधिकारियों का मानना है कि आने वाले कुछ दिनों तक प्रदूषण की स्थिति सामान्य बनी रहेगी क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी दिल्ली में हवा की गति सामान्य से तेज रहेगी.

क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थिति

  • डीटीयू 222
  • आईटीओ 209
  • जहांगीरपुरी 279
  • लोधी रोड 128
  • मंदिर मार्ग 190
  • मुंडका 282
  • द्वारका 288
  • नजफगढ़ 186
  • नरेला 265
  • रोहिणी 239

ABOUT THE AUTHOR

...view details