नई दिल्ली: देश की राजधानी में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. तमाम कवायदों के बाद एक्यूआई घटती है लेकिन फिर से बढ़ जाती है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से प्रदूषण का स्तर 300 से कम था. बीते एक सप्ताह से प्रदूषण का लेवल 300 से कम आंका जा रहा था. राजधानी दिल्ली में शनिवार दोपहर के बाद फिर से प्रदूषण का लेवल 300 के पार चला गया. दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से बुजुर्ग और बच्चों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
पराली जलाने से बढ़ रहा है प्रदूषण: दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान भी चलाया जा रहा है उसके बावजूद भी दिल्ली के प्रदूषण में कोई कमी नहीं आ रही है. ईटीवी भारत की टीम में जब लोगों से बातचीत की तो उनका कहना है कि आज दिल्ली में प्रदूषण काफी रहा है. ऑटो चालक ने बताया कि सुबह से शाम व ऑटो चलाते हैं, लेकिन आज आंखों में मिर्च लग रही है काफी जलन हो रही है और घरों में भी बच्चे बीमार पड़े हुए हैं. कुमोद नाम के युवक ने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पहले से और गंभीर हो गई है. सरकार को हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में पराली जल रही है उन घटनाओं पर रोकथाम करनी चाहिए क्योंकि दिल्ली में ज्यादातर प्रदूषण पराली जलाने की घटनाओं की वजह से बढ़ रहा है. इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.