दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AQI in Delhi NCR: दिल्ली में पांच सालों में दिवाली पर सबसे कम प्रदूषण, जानें किस इलाके की हवा सबसे 'खराब' - air quality index

दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. आंकड़ों की मानें दिल्ली में बीते 5 साल बाद इस बार दिवाली पर एक्यूआई सबसे कम दर्ज किया गया है. यानी कम प्रदूषण है. aqi in delhi ncr, air quality index

aqi in delhi ncr
aqi in delhi ncr

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 12, 2023, 9:59 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 11:23 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में बारिश के बाद रविवार को भी लोगों को प्रदूषण से राहत देखने को मिली. लगातार तीसरे दिन एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट आई है. बीते पांच साल के आंकड़े देखें, तो पहली बार दिवाली का एक्यूआई 202 दर्ज किया गया. वहीं, ग्रेटर नोएडा में 144, नोएडा में 170 और गुरुग्राम में एक्यूआई 172 दर्ज किया गया. पिछले साल दिवाली के दिन दिल्ली का एक्यूआई 259 दर्ज किया गया था. यदि दीपावली पर आतिशबाजी होती है तो प्रदूषण से मिली राहत आफत में बदल सकती है.

इससे पहले दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ था. शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर को बारिश होने के बाद प्रदूषण में भारी कमी देखी गई. जहां 10 नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 279 दर्ज किया गया, वहीं 11 नवंबर को एक्यूआई 220 दर्ज किया गया था. देखा जाए तो पिछले पांच सालों में इस बार का एक्यूआई सबसे कम दर्ज किया गया.

पिछले चार वर्षों में प्रदूषण की स्थिति

कम जले पटाखे: दिल्ली सरकार ने पहले से ही दिल्ली में पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर रोक लगा रखी है. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए पटाखे की बिक्री पर रोक लगा दी है. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. बीते कुछ वर्षों के मुकाबले इस बार छोटी दीपावली पर कम आतिशबाजी देखने को मिली.

इलाकों में एक्यूआई का स्तर: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में रविवार सुबह सात बजे तक एयर क्वालिटी इंडेक्स पहले से बेहतर देखा गया है. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 161, एनएसआईटी द्वारका में 194, डीटीयू दिल्ली में 124, आया नगर में 139, लोधी रोड में 144, मथुरा रोड में 148, पूसा में 119, आईजीआई एयरपोर्ट में 198, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 190, अशोक विहार में 179, विवेक विहार में 156, नजफगढ़ में 156, नरेला में 184, श्री अरविंदो मार्ग में 170, दिलशाद गार्डन में 133 और बुराड़ी क्रॉसिंग में एक्यूआई 200 दर्ज किया गया.

विभिन्न शहरों में एक्यूआई

यह भी पढ़ें-Diwali 2023: दिवाली से पूर्व सड़कों पर मुस्तैद दिखी दिल्ली पुलिस, की गई वाहनों की जांच

वहीं, आनंद विहार में 267, मुंडका में 228, बवाना में 225, वजीरपुर में 248, ओखला फेज टू में 211, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 206, रोहिणी में 215, जहांगीरपुरी में 268, सोनिया विहार में 209, करणी सिंह शूटिंग रेंज में 217, नेहरू नगर में 247, नॉर्थ कैंपस डीयू में 236, पंजाबी बाग में 236, मंदिर मार्ग में 201, आरके पुरम में 242, आईटीओ में 231, सिरी फोर्ट में 221 और शादीपुर में एक्यूआई 264 दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें-देर रात तक जाम में से जूझते रहे लोग, बस-ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों की पहुंची भारी भीड़

Last Updated : Nov 12, 2023, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details