नई दिल्ली: दिल्ली में छठ की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छठ महापर्व पर लोग यमुना में डुबकी लगाते हैं. राजधानी दिल्ली में यमुना पूरी तरह से प्रदूषित हो चुकी है. यमुना के प्रदूषित होने के बाद अब इसे लेकर दिल्ली में सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है.
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि हर साल मुख्यमंत्री कहते हैं कि यमुना को हम साफ व स्वच्छ करके दिखाएंगे. हर वर्ष AAP नारा लगाती है और छठ में यमुना में डुबकी लगाने की बात कहती है, लेकिन होता कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है, जो ये बयां कर रही है कि पहले सिर्फ हवा ही खराब थी और अब पानी भी जहरीला हो गया है. खुराना ने कहा कि यमुना के घाटों पर फिर से जहरीला झाग दिखने लगा है. डॉक्टरों की रिपोर्ट के अनुसार इस समय अगर कोई यमुना में डुबकी लगाएगा, तो वह स्किन कैंसर का शिकार हो सकता है.
कांग्रेस ने भी साधा निशाना: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि छठ पूजा लाखों लोगों की आस्था का पर्व है. दोनों सरकारों को लोगों की आस्था को ध्यान में रखकर उत्तम व्यवस्था करनी चाहिए. सरकार बड़े-बड़े दावे करती है, पर वास्तविक हकीकत लोगों के सामने है. पानी का बुरा हाल है, जगह-जगह गंदगी के ढेर हैं. दोनों सरकार कुछ करने की बजाय अपने आप को बयानबाजी तक सीमित रखती है.