दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सुशील के मददगारों पर भी होगा एक्शन, काला जठेड़ी गैंग पर भी नजर - सुशील पहलवान ताजा खबर

सागर पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस 18 दिन से मुख्य आरोपी सुशील पहलवान की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस काला जठेड़ी गैंग पर भी नजर रख रही है, क्योंकि उनसे सुशील को खतरा हो सकता है.

police will take action against people helping wrestler sushil
सुशील पहलवान ताजा खब

By

Published : May 22, 2021, 3:16 PM IST

नई दिल्लीः मॉडल टाउन में हुई सागर पहलवान की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस 18 दिन से मुख्य आरोपी सुशील पहलवान की तलाश कर रही है. सुशील पुलिस के हाथ अभी तक नहीं लग सका है. ऐसे में पुलिस अब उसके मददगार रहे लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. ऐसे लोगों को एक्शन के लिए चिह्नित किया जा रहा है. दूसरी तरफ पुलिस काला जठेड़ी गैंग पर भी नजर रख रही है, क्योंकि उनसे सुशील को खतरा हो सकता है.

जानकारी के अनुसार बीते 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम पर सागर पहलवान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मारपीट में उसके दो साथी अमित और सोनू महाल भी घायल हुए थे. इस मामले में मुख्य आरोपी दो बार का ओलंपिक पदक विजेता सुशील पहलवान है. वारदात के बाद से वह फरार चल रहा है और उसकी तलाश में कई राज्यों में छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ेंः-सुशील कुमार की तलाश में पंजाब पहुंची दिल्ली पुलिस, बठिंडा के व्यक्ति के नाम का सिम चलाने का दावा

दिल्ली पुलिस ने सुशील के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करवाने के साथ ही अदालत से गैर जमानती वारंट भी जारी करवाया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने सुशील की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है. लोकल पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल भी सुशील की तलाश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ेंः-जानिए सुशील के पास बचे हैं क्या कानूनी विकल्प, मिलेगी अग्रिम जमानत या जाना होगा जेल

मददगारों पर पुलिस की नजर

पुलिस को जांच के दौरान कुछ लोगों की जानकारी मिली है जो फरारी में सुशील की मदद कर रहे हैं. सुशील अपने करीबी लोगों से संपर्क करने के लिए अलग-अलग सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है. शुरुआत में उसे बहादुरगढ़ से यह सिम कार्ड उपलब्ध करवाए गए थे. यह कार्ड उसे एक रिश्तेदार ने दिए हैं ,जो फिलहाल फरार हो गया है.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि फरारी में सुशील पहलवान की मदद कर रहे लोगों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी. इनमें उसे शरण देने वाले, गाड़ी मुहैया कराने वाले और सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले शामिल हैं. ऐसे लोगों की जानकारी एकत्रित कर उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है.

काला जठेड़ी गैंग से सुशील को खतरा

इस हत्याकांड में फरार चल रहे सुशील की जान को काला जठेड़ी गैंग से भी खतरा है. दरअसल उसने जिस सोनू महाल की पिटाई की थी वह हत्या के मामले में काला जठेड़ी का सह-आरोपी है. इसके अलावा वह लारेंस बिश्नोई का रिश्तेदार है. इस वजह से यह माना जा रहा है कि सुशील पर काला जठेड़ी गैंग कभी भी हमला कर सकता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम अपने मुखबिर की मदद से काला जठेड़ी गैंग पर भी नजर बनाए हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details