नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही जंग में अब पुलिसकर्मी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. इसके कारण पुलिसकर्मियों के बचाव करने के भी हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. नई दिल्ली जिला पुलिस की ओर से डीआरडीओ से लिए गए खास उपकरण की मदद से ना केवल थाने बल्कि सड़क पर मौजूद पिकेट को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
थानों के बैरक में किया जा रहा सैनिटाइजेशन सब डिवीजन में सैनिटाइजेशन
नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक कोरोना वायरस को रोकने के लिए पुलिस तमाम प्रयास कर रही है. इससे बचाव के लिए पुलिस थानों से लेकर उनके दफ्तर और गाड़ियों पर भी सैनिटाइजेशन का काम रोज किया जा रहा है. ताकि पुलिस को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके. इसके लिए पार्लियामेंट स्ट्रीट सब डिवीजन, चाणक्यपुरी सब डिवीजन, कनॉट प्लेस सब डिवीजन और बाराखंभा सब डिवीजन में छिड़काव का काम चाणक्यपुरी एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में करवाया जा रहा है.
डीआरडीओ से लिए गए हैं खास उपकरण
एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक इस सैनिटाइजेशन के लिए हाथ से बनाई गई मशीन डीआरडीओ से ली गई है. इसमें दवा को भरकर उसका छिड़काव रोजाना किया जा रहा है. नई दिल्ली जिला के सभी पुलिस थाने, पुलिस कॉलोनी, पुलिस की गाड़ियां, पेट्रोलिंग बाइक, इमरजेंसी व्हीकल, दफ्तर, क्विक रिस्पांस टीम, बेरिकेड आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है.
बैरक में दो बार हो रहा सैनिटाइजेशन
एडिशनल डीसीपी दीपक यादव के मुताबिक पुलिसकर्मियों के लिए पिकेट पर रखी गई कुर्सियों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस के बैरक में रोजाना कम से कम 2 बार इन दवाओं का छिड़काव किया जाता है. इस बात को भी वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से सुनिश्चित किया जाता है कि रोज ये काम हो रहा है या नहीं.