नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली के कई स्पा सेंटर में छापेमारी की थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और मधु विहार के क्राउन में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट मामले की एफ.आई.आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली महिला आयोग पिछले 3 दिनों के दौरान कई स्पा सेंटरों में छापेमारी के साथ निरीक्षण कर रहा है.
7 लड़कियों को किया रेस्कयू
बता दें कि मधु विहार में स्पा सेंटर क्राउन स्पा के नाम से चलाया जा रहा था जिसके अंदर धड़ल्ले से सेक्स रैकेट चल रहा था. 5 सितंबर को दिल्ली महिला आयोग की टीम ने जब क्रॉउन स्पा में छापेमारी की तो वहां कई आपत्तिजनक चीजों के साथ कई पुरुष और महिलाओं को पकड़ा गया. इस दौरान दिल्ली महिला आयोग ने 7 लड़कियों को भी रेस्क्यू किया.
हैरान करने वाली बात यह थी कि मधु विहार के क्रॉउन स्पा के पास दिल्ली नगर निगम का लाइसेंस था. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आईटीपीए की धारा 3 के तहत मामले में एफ.आई.आर दर्ज की है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.