दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में गर्मी से राहत के लिए पुलिसकर्मियों को मिली छतरी

पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन में धूप में खड़े होकर ड्यूटी करना काफी मुश्किल होता है. इन पुलिसकर्मियों को राहत देने के लिए पार्लियामेंट हाउस के सिक्योरिटी डिप्टी डायरेक्टर वीएस चौहान ने छतरी लगवाने की मुहिम शुरू की है.

Police personnel get umbrella for heat relief in lockdown
पुलिसकर्मियों को मिली छतरी

By

Published : Apr 30, 2020, 12:42 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः पार्लियामेंट हाउस की सिक्योरिटी के डिप्टी डायरेक्टर वीएस चौहान ने गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों के लिए छतरी लगवाने की मुहिम शुरू की है. आज वो गाजियाबाद पहुंचे और जगह-जगह बैरिकेड पर छतरी लगवाई. उनका कहना है कि पुलिसकर्मी हमारे कोरोना वॉरियर्स हैं और वे लगातार धूप में काम कर रहे हैं. पुलिस कर्मियों को धूप से बचाने का इंतजाम करने की कोशिश करनी चाहिए.

गर्मी से राहत के लिए पुलिसकर्मियों को मिली छतरी

सभी जगह लगाएंगे छतरी

वीएस चौहान का कहना है कि कोशिश करेंगे कि सभी जगह छतरी का इंतजाम किया जाए जहां पुलिसकर्मी खड़े होते हैं. इसके अलावा पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाएगी. वीएस चौहान ने कहा कि कई चौराहे ऐसे हैं, जहां पर कोई छांव वाली जगह नहीं होती है. ऐसे चौराहों को मुख्य रूप से ध्यान में रखा जाएगा.

पहली बार हुई ऐसी पहल

कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने और उन पर फूल बरसाने के कई मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन इस पहल का पुलिसकर्मियों ने काफी स्वागत किया है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि यह पहल पहली बार हुई है. क्योंकि वाकई रोड पर धूप में खड़े होकर ड्यूटी करना काफी मुश्किल होता है. टेंपरेचर लगातार बढ़ रहा है और उसके साथ-साथ मुश्किल भी बढ़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details