नई दिल्ली:दरियागंज इलाके में हुई कारोबारी मोइनुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कई ऐसे अहम साक्ष्य लगे हैं जो उसकी पत्नी एवं प्रेमी के द्वारा रची गई खौफनाक साजिश का खुलासा करेंगे. पुलिस इन साक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए आरोप पत्र तैयार करने में जुटी है ताकि अदालत में इन साक्ष्यों को सामने रखा जा सके. इनकी मदद इस हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार बीते 17 मई की रात दरियागंज इलाके में 50 वर्षीय कारोबारी मोइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के इस मामले में छानबीन करने के बाद पुलिस ने मोइनुद्दीन की पत्नी, उसके प्रेमी शोएब और शूटर विनीत गोस्वामी को गिरफ्तार किया था. इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद हुआ था. आरोपियों से इस बात का खुलासा हुआ था कि 6 लाख रुपये में सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलवाया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली थी. हत्याकांड के खुलासे को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई थी क्योंकि महिला ने ही प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी.
मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि इस मामले में पुलिस के पास कई अहम साक्ष्य हैं जो आरोपियों का गुनाह साबित करते हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में सबसे पहला साक्ष्य कॉल डिटेल्स है. आरोपी शोएब का मोबाइल एक साल के दौरान केवल उसी समय स्विच ऑफ था जब हत्याकांड को अंजाम दिया गया. दूसरा महत्वपूर्ण साक्ष्य हत्याकांड के बाद भागते हुए आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज है. इसमें शूटर और शोएब को भागते हुए देखा जा सकता है. तीसरा साक्ष्य महिला के मोबाइल से डिलीट की गई फोटो है जिसे उन्होंने वापस हासिल किया है. इसमें महिला अपने प्रेमी के साथ दिख रही है.