नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस सप्ताह के समापन पर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने दंगा प्रभावित इलाके में मार्च निकालकर लोगों को एकता का संदेश दिया है. इस मार्च में उत्तर पूर्वी पुलिस के तमाम आला अधिकारी और सभी धर्म, जात और उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया.
आज दिल्ली दंगा को पूरे हुए 3 साल:23फरवरी को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे के 3साल पूरे हो गए हैं.ऐसे में दिल्ली पुलिस द्वारा निकाला गया मार्च दंगा प्रभावित क्षेत्र में बरसी के मौके पर शांति बनाए रखने का एक प्रयास है .
डीसीपी ने मिलजुल रहने की दी नसीहत:डीसीपी जॉय एन टर्की ने कहा कि हमें अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए मिलजुल कर रहना चाहिए. साथ ही समाज को एक नई दिशा देने के लिए एक दूसरे का साथ जरूरी है. उन्होंने कहा कि पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित इलाकों में मार्च निकालकर एकता का संदेश दिया गया.इस मार्च में क्षेत्र के सभी धर्म ,जात और उम्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया .