दिल्ली

delhi

अभी नहीं थमें कोरोना के मामले, फिर भी लापरवाही कर रहे लोग

By

Published : Dec 26, 2020, 10:58 PM IST

दिल्ली में कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस वजह से पुलिस लगतार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर रही है. आज दिल्ली में पुलिस ने 128 चालान किए हैं.

police-cut-challan-for-violating-corona-rules-in-delhi
दिल्ली में कोरोना को लेकर लापरवाही कर रहे लोग

नई दिल्ली: एक तरफ कोरोनावायरस के मामलो मे कमी आनी शुरू हुई है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. इस वजह से पुलिस लगतार कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान कर रही है. आज दिल्ली में पुलिस ने 128 चालान किए हैं.

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने काटा चालान
मास्क ना पहनने को लेकर आज किए गए 122 चालानपुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 122 चालान किए गए और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की वजह से 06 चालान किए गए. इसके साथ ही पुलिस ने आज 232 लोगो को मास्क भी वितरित किया.
अब तक 5 लाख से ऊपर हो चुके हैं चालान
15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 12 हजार 390 चालान किये गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 409 चालान किये गए, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 38 हजार 169 चालान किए जा चुके हैं. इसके अलावा 15 जून से अब तक 4 लाख 13 हजार 908 लोगों को मास्क वितरित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details