दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में बातों में उलझाकर उड़ाए लाखों! 5 महिलाओं का गैंग हुआ गिरफ्तार - ईटीवी भारत

दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन से पुलिस ने महिलाओं के एक गैंग को गिरफ्तार किया है. ये गैंग मेट्रो में सफर के दौरान यात्रियों को शिकार बनाकर उनका सामान चोरी करता था.

दिल्ली मेट्रो, etv bhart

By

Published : Aug 22, 2019, 6:31 PM IST

नई दिल्ली: मेट्रो में सफर के दौरान अगर कुछ महिलाएं आपको घेर लें तो सावधान हो जायें. महिलाओं के कुछ गैंग मेट्रो में लोगों की जेब और बैग पर हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसे ही एक गैंग की पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
हाल ही में इस गैंग ने मयूर विहार से बराखम्बा जा रहे एक यात्री को घेरकर उसके बैग से 4.32 लाख रुपये चोरी कर लिए थे. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से दो लाख रुपये बरामद कर लिए हैं.

दिल्ली मेट्रो में चोरी करने वाली महिलाओं का गैंग गिरफ्तार

ये है पूरा मामला
डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार 19 अगस्त को मनोहर पार्क निवासी अनिल अग्रवाल बीमारी की वजह से अपने एक रिश्तेदार से 9.82 लाख रुपये लेकर मयूर विहार से निकले थे.
वहां से उन्होंने बाराखंबा मेट्रो स्टेशन के लिए ब्लू लाइन मेट्रो ली. उन्होंने ये रकम अपने बैग में रखी हुई थी.
बाराखंबा स्थित अपने दफ्तर पहुंचने पर जब उन्होंने बैग की जांच की तो उसके अंदर से 4.32 लाख रुपये गायब थे. उन्होंने इस बाबत शिकायत कर चोरी की FIR दर्ज कराई. उन्होंने अपने साथ मौजूद महिलाओं पर शक भी जताया.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा महिलाओं का गैंग
घटना को ध्यान में रखते हुए एसीपी इंद्रपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर राम मेहर सिंह की टीम को जांच में लगाया गया.
पुलिस टीम ने सबसे पहले उनके मयूर विहार से चढ़ने और बाराखंबा में उतरने के दौरान की पूरी सीसीटीवी फुटेज खंगाली.

2 लाख रुपये बरामद
इस दौरान देखा गया कि कुछ महिलाएं मयूर विहार स्टेशन से उनके साथ चढ़ी हैं. इनके बारे में जानकारी जुटाने के बाद मेट्रो पुलिस ने शादीपुर इलाके से 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दो लाख रुपये नगद बरामद हो गए.

पहले भी दर्ज हैं कई मामले
गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान सुनीता, विनीता, नैना, अनीता और गायत्री के रूप में की गई है. गिरफ्तार की गई सुनीता इस गैंग की सरगना है और उसके खिलाफ सात मामले दर्ज हैं.
विनीता के खिलाफ 3, नैना के खिलाफ दो जबकि अनीता और गायत्री के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है.

ऐसे देती थी वारदात को अंजाम
महिलाओं ने खुलासा किया है कि वो भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे मेट्रो, बस और ट्रेन में वारदात करती हैं. वो अपना शिकार तलाशने के बाद उसे चारों तरफ से घेर लेती हैं. इस दौरान उसका ध्यान बंटाकर वो उसकी जेब या बैग में रखी नकदी और कीमती सामान उड़ा लेती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details