दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीन युवकों की जान लेने वाले केमिकल की हुई पहचान, ट्रक चालक अरेस्ट - Finals used in chemical explosives

दिल्ली के मोरी गेट जिस केमिकल की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हुई थी वह केमिकल विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाला फिनाल था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

Police arrested owner with truck driver on the death of youths from chemical in delhi
तीन युवकों की जान लेने वाले केमिकल की हुई पहचान

By

Published : Nov 29, 2019, 10:47 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के मोरी गेट इलाके में केमिकल पर फिसल कर तीन युवकों की मौत के मामले पर पुलिस ने ट्रक चालक और उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या था मामला
जानकारी के अनुसार 23 नवंबर की सुबह मोरी गेट इलाके में एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे जो केमिकल पर फिसल गए थे. इसकी वजह से उनके शरीर में केमिकल का रिएक्शन हो गया था. अस्पताल ले जाने पर महेश और शिवम की शनिवार को ही मौत हो गई थी जबकि मोनू ने अस्पताल में सोमवार को दम तोड़ दिया था. इस घटना में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला था, जिसमें राजस्थान नंबर का ट्रक देखा गया था. जांच में पता चला कि इसी ट्रक से केमिकल गिरा है.

पुलिस ने ट्रक चालाक को किया गिरफ्तार
इस मामले में ट्रक की तलाश के लिए पुलिस टीम राजस्थान भेजी गई थी. वहां से गुरुवार को पुलिस ने ट्रक को तलाश लिया और चालक महेंद्र को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही ट्रक के मालिक कुंदन को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह फिनाल नामक केमिकल हरियाणा ले जा रहे थे. इसका इस्तेमाल विस्फोटक में किया जाता है. चालक को इस बात का पता नहीं चला कि कहां पर उसकी गाड़ी से यह केमिकल गिर गया. यह केमिकल हवा के संपर्क में आने पर लिक्विड बन जाता है.

हड्डियां भी हो गई थी नीली
पुलिस के मुताबिक यह केमिकल इतना खतरनाक था कि तीनों के शरीर के प्रमुख अंग फेल हो गए थे. उनकी हड्डियां भी नीली पड़ चुकी थी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस केमिकल का कहां पर इस्तेमाल किया जा रहा था. इसके लिए क्या अनुमति ली गई थी. इसे ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को अभी एफएसएल की रिपोर्ट नहीं मिली है. उसका इंतजार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details