नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लोगी है. यह सभी बदमाश गैंगरेप के आरोपी हैं. इनका एक साथी रविवार शाम को मुठभेड़ में पकड़ा गया था, जिसने बाकी चारों के नाम और उनका सुराग दिया था. जब पुलिस उनके अड्डे पर पहुंची तो वहां पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस ने भी गोली चला दी और इमरान नाम का बदमाश घायल हो गया. इमरान के तीन साथी भी मौके से पकड़े गए.
मामला 30 नवंबर का है. स्कूटी सीख रही एक युवती के साथ आरोपियों ने ट्रॉनिका सिटी के जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया था. इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे थे. पुलिस के मुताबिक जिस समय गैंगरेप हुआ था उस समय पीड़िता की सहेली और सहेली का बॉयफ्रेंड भी मौके पर मौजूद था. जिन्हें बदमाशों ने बंधक बना लिया था. बदमाश पीड़िता की सहेली के साथ भी वारदात को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन मौके पर एक अन्य गाड़ी आ गई थी. जिसकी वजह से बदमाश वहां से भाग गए. इस मामले में रविवार शाम पुलिस को सुराग लगा और पुलिस ने जुनैद नाम के एक आरोपी को ट्रॉनिका सिटी के जंगलों में पकड़ने के लिए दबिश दी. वहां कई बदमाश मौजूद थे जो भाग गए, लेकिन जुनैद के पैर में गोली लग गई. उन्होंने ही बाकी साथियों के बारे में जानकारी दी.