नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले एक बुजुर्ग को चाणक्य पुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को ब्रेन मैपिंग का वैज्ञानिक बताता था.
पुलिस के हत्थे चढ़ा युवाओं को ठगने वाला ठग लाखों की ठगी
अब तक वह कई युवाओं से लगभग 30 लाख रुपये की ठगी कर चुका था. आरोपी डॉ. डी. एस जॉन पॉल आंध्रा विश्वविद्यालय से पीएचडी पढ़ा हुआ है. उसके द्वारा की गई ठगी की अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार डॉक्टर डी. एस. जॉन पॉल मूल रूप से बेंगलुरु का रहने वाला है. वहीं पीड़ित युवती अवंतिका रोहिणी में रहती है. एक मैरिज ब्यूरो के माध्यम से उसके पारिवारिक मित्र विपिन ने उसे शादी के लिए एक लड़के के परिवार से पांच सितारा होटल में मिलवाया था. बीते जून माह में शादी की बात होटल में हुई, जहां दोनों पक्षों की ओर से लोग पहुंचे थे. लेकिन बाद में यह रिश्ता नहीं हो सका. इस बैठक में लड़के वालों की तरफ से डॉ. पॉल से युवती की मुलाकात हुई जिसने खुद को वैज्ञानिक बताया था.
ऑस्ट्रेलिया में दिया नौकरी का झांसा
पॉल ने युवती को बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया आता-जाता रहता है. वहां उसके अच्छे संबंध हैं. अगर वह चाहे तो वहां उसकी नौकरी लगवा सकता है. इसके लिए 3 महीने का प्रशिक्षण होगा और 30 हजार प्रति माह इस प्रशिक्षण के लिए देने होंगे. उसे डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. उसने युवती से दो लाख रुपये ले लिए. पांच सितारा होटल में उनकी बैठक हुई जहां कुछ अन्य लोगों ने भी उसे दो से पांच लाख रुपये तक ले लिए. इस तरह से लगभग 30 लाख रुपये उसने कुछ लोगों से ठग लिए.
पुलिस ने किया आरोपी गिरफ्तार
आरोपी काफी समय तक झांसा देता रहा. बीते 4 अक्टूबर को उसने अपना फोन बंद कर दिया. जिसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत चाणक्यपुरी पुलिस से की. इस शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे द्वारका नॉर्थ इलाके से गिरफ्तार कर लिया.