नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरी झोंक रही है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है.
दिल्ली चुनाव 2020: पीएम मोदी आज दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में करेंगे रैली - दिल्ली चुनाव 2020
बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में एंट्री होने जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि सोमवार को दिल्ली के कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में चुनावी रैली करेंगे. दरअसल विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम मोदी पहली बार कोई चुनावी रैली करेंगे.
गौर करने वाली बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये चुनावी रैली उस समय हो रही है जब दिल्ली शाहीन बाग इलाके में सीएए-एनआरसी के खिलाफ लंबे समय से प्रदर्शन हो रहे हैं और शाहीन बाग भाजपा नेताओं का सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. ऐसे में सबकी निगाहें प्रधानमंत्री की रैली पर होगी.