दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: द्वारका में पीएम मोदी की रैली आज - दिल्ली चुनाव 2020

पीएम मोदी ने दिल्ली चुनाव को लेकर सोमवार को कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया था. वहीं आज पीएम मोदी द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Narendra Modi to address a public rally today in Dwarka
द्वारका में पीएम मोदी की रैली आज

By

Published : Feb 4, 2020, 8:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है क्योंकि अब प्रचार पर बैन लगने वाला है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को द्वारका में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी ने कल यानि सोमवार को कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष को मुझसे शिकायत है. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि विपक्ष को किसी सरकार से ऐसी शिकायत है.

साथ उन्होंने कहा शाहीन बाग के मुद्दे पर कहा कि सीलमपुर हो, जामिया हो या फिर शाहीनबाग, बीते कई दिनों से सीएए को लेकर प्रदर्शन हुए है. इसके पीछे राजनीति सब का एक ऐसा डिजाइन है, जो राष्ट्र के सौहार्द को खंडित करने का इरादा रखता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details