नई दिल्ली: पीएम मोदी ने अपने गृह क्षेत्र अहमदाबाद में वोट डाला, लेकिन वोट देते समय कुछ ऐसा हुआ जिसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है.
पीएम मोदी के साथ पोलिंग बूथ पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे. प्रधानमंत्री ने तो वोट दिया, क्योंकि उनका वहां की मतदाता सूची में नाम है और वो वहां वोट देने के योग्य हैं, लेकिन अमित शाह का पोलिंग बूथ के अंदर जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जा रहा है.
अहमदाबाद में वोट के वक्त पीएम मोदी के साथ अमित शाह पोलिंग बूथ पर थे अमित शाह के पीएम मोदी के साथ पोलिंग बूथ के अंदर तक जाने पर सवाल खड़े हो रहे है. पोलिंग बूथ के अंदर सिर्फ वहीं जा सकता है, जो वहां पर वोट देने के योग्य हो.
कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे का कहना है कि ये दुर्भाग्य पूर्ण है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पिछली बार के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने वोट देकर बाहर निकलने के बाद इसी तरह से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था और इसे लेकर उन्हें नोटिस भी इश्यू हुआ था. अब इस बार भी उनका ऐसा करना दुर्भाग्यपूर्ण है.
PM मोदी के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे शाह, कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण चुनाव आयोग के कार्रवाई करने के सवाल पर अभय दूबे ने कहा कि क्या संवैधानिक संस्थाओं पर सरकार का इतना प्रभाव है कि वो इसका संज्ञान नहीं लेते हैं.