नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परवेज से पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि परवेज दिल्ली हिंसा के दौरान दिल्ली के एक बड़े नेता के संपर्क में था और इस दौरान उसकी कई बार बातचीत भी हुई है.
PFI अध्यक्ष परवेज का एक बड़े नेता के साथ था संपर्क कॉल डिटेल खंगाल रही स्पेशल सेल
स्पेशल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए पीएफआई के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष परवेज से जब पूछताछ की गई तो यह पता चला कि दिल्ली हिंसा के दौरान परवेज दिल्ली के एक बड़े नेता के संपर्क में था और इस दौरान कई बार उससे बातचीत भी हुई है. परवेज के कॉल डिटेल्स में भी यह बात निकलकर सामने आई है. अब स्पेशल सेल की टीम परवेज से गहनता से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस पूरे हिंसा मामले में उस नेता की क्या भूमिका है. इसके अलावा परवेज और किन लोगों के संपर्क में था यह भी स्पेशल सेल की टीम पता लगा रही है.
जल्दी कर सकती है मामले का खुलासा
स्पेशल सेल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि परवेज पूरे हिंसा मामले के दौरान एक बड़े नेता के संपर्क में था और स्पेशल सेल की टीम उस नेता से भी पूछताछ कर सकती है. प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि इस पूरे मामले में पीएफआई के कुछ और सदस्यों की भी भूमिका है और इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर स्पेशल सेल की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है.