नई दिल्ली: पिछले हफ्ते लगातार 4 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही थीं. शनिवार और रविवार को रेट नहीं बढ़े, लेकिन आज फिर से कीमतें बढ़ी हैं. आज पेट्रोल का रेट 25-26 पैसे बढ़ा है, जबकि डीजल 31-35 पैसा महंगा हुआ है. इन चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.13 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि डीजल पूरा 1.33 रुपये महंगा हो चुका है.
दिल्ली में पेट्रोल आज 91.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 97.86 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 93.38 रुपये से पर बिक रहा है.
4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें
शहर | कल का रेट | आज का रेट |
दिल्ली | 91.27 | 91.53 |
मुंबई | 97.61 | 97.86 |
कोलकाता | 91.41 | 91.66 |
चेन्नई | 93.15 | 93.38 |
पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की नई कीमतों पर एक नजल डाल लेते हैं.