दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 10 दिन में 5 बार बढ़े दाम - पेट्रोल दिल्ली दाम

पेट्रोल-डीजल के दाम एक बार फिर बढ़े हैं. लॉकडाउन और प्रतिबंधों की वजह पेट्रोल पंपों की कमाई गिर रही है, लेकिन भाव में कोई कमी नहीं है, डिमांड कम है, लेकिन कीमतें बढ़ रही हैं.

petrol-diesel-price-today10-may-delhi-and-metropolitan
पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा

By

Published : May 10, 2021, 8:17 AM IST

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते लगातार 4 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही थीं. शनिवार और रविवार को रेट नहीं बढ़े, लेकिन आज फिर से कीमतें बढ़ी हैं. आज पेट्रोल का रेट 25-26 पैसे बढ़ा है, जबकि डीजल 31-35 पैसा महंगा हुआ है. इन चार दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.13 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि डीजल पूरा 1.33 रुपये महंगा हो चुका है.

दिल्ली में पेट्रोल आज 91.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बाकी शहरों जैसे मुंबई पेट्रोल 97.86 रुपये है, कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपये है और चेन्नई में पेट्रोल 93.38 रुपये से पर बिक रहा है.

4 मेट्रो शहरों में पेट्रोल की कीमतें

शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 91.27 91.53
मुंबई 97.61 97.86
कोलकाता 91.41 91.66
चेन्नई 93.15 93.38

पेट्रोल के बाद अब आज डीजल की नई कीमतों पर एक नजल डाल लेते हैं.

4 मेट्रो शहरों में डीजल के दाम

शहर कल का रेट आज का रेट
दिल्ली 81.73 82.06
मुंबई 88.82 89.17
कोलकाता 84.57 84.90
चेन्नई 86.65 86.96

कैसे होता है दाम तय?

पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.

पढ़ें-दिल्ली में आज भी हो सकती है हल्की बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details