दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना वैक्सीन डोर टू डोर देने की मांग - दिल्ली कोरोना वैक्सीनेशन

दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन को डोर टू डोर कैंपेन की तरह देने की मांग की गई है.

delhi door to door vaccination
दिल्ली डोर टू डोर वैक्सीनेशन

By

Published : Apr 8, 2021, 10:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2021, 5:56 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दिल्ली में कोरोना की वैक्सीन को डोर टू डोर कैंपेन की तरह देने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में कोरोना की वैक्सीन सभी को जल्द से जल्द मिले तो बेहतर है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली में कोरोना 7 हजार के पार, 8 फीसदी हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 24 मौत

वैक्सीन देने की उम्र सीमा हटाने की मांग

याचिका दिल्ली युनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट मृगांक मिश्रा ने दायर की है. याचिकाकर्ता की ओर से वकील कुशल कुमार ने कहा है कि कोरोना के वैक्सीन को लेकर आयु सीमा हटाया जाये. वर्तमान में केवल 45 वर्ष से ज्यादा के उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है, वो भी चुनिंदा सेंटर पर. याचिका में कहा गया है कि जब सरकार लॉकडाउन की किसी भी संभावना से इनकार कर रही है, ऐसे में कोरोना वैक्सीन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः-कोरोना मामले बढ़ने के कारण 23 अप्रैल तक वर्चुअल होगी सुनवाई: दिल्ली हाईकोर्ट

वैक्सिनेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की मांग

याचिका में कहा गया है कि दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना वैक्सीन देने के लिए उम्र की सीमा खत्म की जाये, लेकिन केंद्र सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया है. याचिका में कहा गया है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन के लिए उम्र सीमा खत्म करने की मांग की है. आईएमए ने कहा है कि वैक्सिनेशन के लिए निजी सहायता भी ली जाये.

Last Updated : Apr 16, 2021, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details