नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं को सील किए जाने के दिल्ली सरकार के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. हाईकोर्ट इस याचिका पर 4 जून को सुनवाई करेगा.
एनसीआर में रहनेवाले दिल्ली नहीं जा सकेंगे
दिल्ली की सीमा सील करने के खिलाफ HC में याचिका दायर - against sealing Delhi border
याचिका में कहा गया है कि जो लोग एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली में काम करते हैं वे अपनी नौकरी पर दिल्ली नहीं जा सकते हैं. दिल्ली के आसपास रहनेवाले लोग दिल्ली में जाकर अपना इलाज भी नहीं करा पाएंगे.
याचिका में कहा गया कि जो लोग एनसीआर में रहते हैं और दिल्ली में काम करते हैं वे अपनी नौकरी पर दिल्ली नहीं जा सकते हैं. दिल्ली के आसपास रहने वाले लोग दिल्ली में जाकर अपना इलाज भी नहीं करा पाएंगे. याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार का फैसला संविधान का उल्लंघन है.
1 जून से दिल्ली की सीमा की गई है सील
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक जून से दिल्ली की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है. केवल आवश्यक सेवाओं को ही छूट दी गई है. इससे उन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो रहते तो एनसीआर में हैं लेकिन नौकरी दिल्ली में करते हैं. दिल्ली के अस्पतालों में जाकर इलाज कराने के लिए भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.