नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं की. बजट पेश होने के बाद अब इसपर मंथन शुरू हो गया है. इसी क्रम में ईटीवी भारत ने दिल्ली के लोगों से बजट पर चर्चा की. इस दौरान लोगों ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट तो हर साल आता है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है. सरकार ने स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर बजट तो पेश कर दिया है, लेकिन बजट के उन पैसों का दुरुपयोग ही किया जाता है.
एक व्यक्ति ने कहा कि, दिल्ली में पिछले 7 सालों से यमुना नदी साफ नहीं हो पाई है और यह दिन पर दिन मैली होती जा रही है. वहीं जिन कूड़े के पहाड़ों को हटाने की बात कही जा रही है, उसको लेकर हर बजट में प्रावधान किया जाता है. लेकिन अब तक कूड़े का पहाड़ नहीं हटाया जा सका है. लोगों ने कहा कि, सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए बजट आता है और लोगों को धोखा दिया जाता है. आखिर में बजट से लोगों को कुछ नहीं मिलता. इसी के चलते हमें इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है.
इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले 9 सालों से दिल्ली की सत्ता में हैं. जब उन्होंने पहली बार सत्ता संभाली थी, तब यमुना नदी की सफाई को लेकर उन्होंने कई बड़े वादे किए थे और कहा था कि हमारे पास यमुना नदी की सफाई को लेकर खाका पूरी तरह तैयार है. लेकिन यमुना नदी आज तक साफ नहीं हो पाई. वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, केजरीवाल सरकार के कई मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है आज तक इन्होंने कोई काम नहीं किया. बजट में जो पैसा साफ सफाई के नाम पर आवंटित किया जा रहा है उसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा और उसपर कोई काम नहीं होने वाला.