नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली फिर से एक बार गैस चैंबर बनती हुई नजर आ रही है. चारों तरफ स्मोक ही चादर नजर आ रही है. दीपावली के दौरान दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम देखा गया था, लेकिन दिवाली खत्म होने के बाद एक बार फिर से प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग घरों से बाहर आंखों पर चश्मा और मुंह पर मास्क लगाए हुए निकल रहे हैं.
कुमोद यादव ने बताया कि दिल्ली में बहुत ज्यादा पॉल्यूशन है. आंखों में जलन, गले में खड़ास और सांस लेने में तकलीफ हो रही है. मुंह पर मास्क लगाना पड़ रहा है. मानों जैसे कोरोना काल का समय चल रहा हो. प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार को कृत्रिम बारिश करवा देना चाहिए. आम पब्लिक बहुत परेशान है. लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. घर से बाहर निकलने के बाद पूरे दिन सर में दर्द, आंखों में जलन और गले में खराश रहती है.