नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर शुक्रवार को मणिपुर हिंसा को लेकर कुकी समुदाय के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि मणिपुर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह से विफल रही है. सिर्फ एक मेतैई समुदाय को तवज्जों दी जा रही है. कुकी समुदाय के लोगों को वहां टारगेट किया जा रहा है और इन सबके लिए मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह जिम्मेदार हैं.
गैंगरेप के दोषियों को मिले फांसी की सजा: लोगों का आरोप है कि ट्राइबल और कुकी समुदाय के खिलाफ लोगों को भड़काया जा रहा है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मिला हुआ है. सिर्फ एक समुदाय को टारगेट किया जा रहा है. मारा पीटा जा रहा है. पूरी तरह से घर बर्बाद हो गए हैं. लोग बेघर हो गए हैं. सबसे बड़ा फर्क शिक्षा पर पड़ा है. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. लोग अभी भी अपने घरों में छुप कर रह रहे हैं, डरे और सहमे हुए हैं. वहां किस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है, यह सबके सामने है. जिन लोगों ने महिलाओं के साथ दरिंदगी की है उन दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए.