नई दिल्लीःराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की शाम को हुई तेज बारिश की वजह से गुरुवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार सुबह को दिल्ली में तेज धूप निकली थी, लेकिन शाम होते-होते राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. गुरुवार शाम को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश देखी जा रही है. वहीं, खराब मौसम और बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट आ रही 17 उड़ानों को अलग-अलग जगहों पर डायवर्ट कर दिया गया.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में गुरुवार को गरज की साथ बारिश की संभावना है. साथ ही आगामी तीन दिनों तक बारिश की संभावना है. लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में पल-पल पर मौसम अचानक से बदल रहा है. कई इलाकों में करीब 20 मिनट से तेज बारिश हो रही है. वहीं आईएमडी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बादल छाए रहने का अनुमान है. दिल्ली में आज सुबह कड़ाके की तेज धूप निकली जिसके बाद दोपहर होते होते अचानक से मौसम में बदलाव आने लगा और शाम होते-होते तकरीबन 4:30 बजे के आसपास दिल्ली के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.
स्काईमेट के मुताबिक, 30 और 31 मार्च को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं 31 मार्च की शाम को एनसीआर के कई इलाकों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, गुरुवार शाम 4:00 बजे से दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलनी शुरू हो गई है. इसे 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.