दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्लीवासियों ने दिल खोलकर किया नए साल का स्वागत, लोगों ने एक दूसरे को कहा- हैप्पी न्यू ईयर

New Year Eve: देश की राजधानी आम दिनों में भी गुलजार रहती है, पर जब मौका हो नए साल का तो लोगों का उत्साह अपने चरम पर पहुंच जाता है. रविवार को नए साल की पूर्व संध्या पर भी ऐसा ही माहौल रहा, जहां सभी नए साल के जश्न में डूबे नजर आए. आइए जानते हैं लोगों ने कैसे मनाया नया साल..

New Year Eve
New Year Eve

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 1, 2024, 10:48 AM IST

नए साल के जश्न में डूबी दिल्ली

नई दिल्ली:नए साल को स्वागत को यादगार बनाने के लिए दिल्ली वासी रविवार की शाम से ही सड़कों, पब-बार, रेस्टोरेंट और होटल में पहुंचने लगे थे. रात में जैसे ही घड़ी की सुई ने 12 पार किया, लोगों के उत्साह की सीमा न रही और सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दी. इसके बाद दिल्ली एनसीआर में पटाखे जलाने की पाबंदी के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर रात नौ बजे के बाद एंट्री पर पाबंदी होने के चलते लोगों ने अन्य इलाकों व रेस्टोरेंट आदि की तरफ रुख किया. वहीं जो लोग कनॉट प्लेस पहुंच गए थे, वे रात कर वहीं डेरा डाले रहे.

दरअसल हर साल 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस पर लोगों की भीड़ सामान्य के मुकाबले दोगुनी हो जाती है और यही हाल इस साल भी देखने को मिला. वहीं दिल्ली के करीब सभी मॉल रंगीन लाइटों से सजाए गए थे. मॉल में साल 2024 के बड़े-बड़े होर्डिंग, बैलून आदि की सजावट देखते ही बनी, जिससे वहां आने वाले लोग सेल्फी लेते हुए नजर आए. यहां वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल की बात करें या फिर साकेत के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल की, पिछले साल के मुकाबले यहां अधिक भीड़ उमड़ी. वहीं मॉल की अन्य दुकानों में लोगों के लिए कई तरह के ऑफर आदि भी रखे गए थे.

यह भी पढ़ें-नए साल में घर में एक्वेरियम लाने के साथ करें ये उपाय, कभी नहीं होगी धन की कमी

इसके अलावा नए साल के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए लोग धार्मिक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान यहां भी अच्छी खासी सजावट की गई थी. चाहे चांदनी चांदनी चौक स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर हो या कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर, लोधी रोड स्थित साई बाबा मंदिर हो या रोहिणी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर, सभी जगह सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस के साथ ही खान मार्केट, सरोजनी नगर, लाजपत नगर, डिफेंस कॉलोनी, प्रीत विहार जैसी इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इन इलाकों में मॉल व पार्कों में विशेष नजर रखी गई, जो सोमवार को भी रहेगी. क्योंकि नए साल में यहां भारी संख्या में युवा पहुंचते हैं. इसके अवाला किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह-जगह कमांडो दस्ते तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-नए साल में 'रामलला' के दर्शन को जाना चाहते हैं सबसे अधिक लोग, जानें और कौन सी जगहें बनी लोगों की फेवरिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details