नई दिल्ली:नए साल को स्वागत को यादगार बनाने के लिए दिल्ली वासी रविवार की शाम से ही सड़कों, पब-बार, रेस्टोरेंट और होटल में पहुंचने लगे थे. रात में जैसे ही घड़ी की सुई ने 12 पार किया, लोगों के उत्साह की सीमा न रही और सभी ने एक दूसरे को नए साल की बधाइयां दी. इसके बाद दिल्ली एनसीआर में पटाखे जलाने की पाबंदी के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई. दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर रात नौ बजे के बाद एंट्री पर पाबंदी होने के चलते लोगों ने अन्य इलाकों व रेस्टोरेंट आदि की तरफ रुख किया. वहीं जो लोग कनॉट प्लेस पहुंच गए थे, वे रात कर वहीं डेरा डाले रहे.
दरअसल हर साल 31 दिसंबर को कनॉट प्लेस पर लोगों की भीड़ सामान्य के मुकाबले दोगुनी हो जाती है और यही हाल इस साल भी देखने को मिला. वहीं दिल्ली के करीब सभी मॉल रंगीन लाइटों से सजाए गए थे. मॉल में साल 2024 के बड़े-बड़े होर्डिंग, बैलून आदि की सजावट देखते ही बनी, जिससे वहां आने वाले लोग सेल्फी लेते हुए नजर आए. यहां वसंत कुंज स्थित एंबिएंस मॉल की बात करें या फिर साकेत के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल की, पिछले साल के मुकाबले यहां अधिक भीड़ उमड़ी. वहीं मॉल की अन्य दुकानों में लोगों के लिए कई तरह के ऑफर आदि भी रखे गए थे.