दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हल्की बारिश के बाद राजधानी का मौसम हुआ सुहाना, लोग उठा रहे लुत्फ - weather in delhi

रविवार को मौसम ने लोगों को सौगात दी है. छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग संडे को एंजॉय करते हुए नजर आए और साथ ही लोग घूमने के लिए भी घरों से बाहर निकले.

बूंदाबांदी के बाद दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना

By

Published : Jun 16, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी में भीषण गर्मी से आखिरकार शनिवार की शाम दिल्लीवासियों को राहत मिलती हुई दिखी. रात भर चली आंधी के बाद रविवार की सुबह राजधानी में मौसम सुहाना हो गया और साथ ही हल्की बूंदाबांदी से रविवार का दिन लोगों के लिए खुशनुमा बन गया.

शनिवार को गिरा तापमान
बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया था. जिसके बाद से दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी की तपिश झेलनी पड़ रही थी.

इतना ही नहीं लू के थपेड़ों से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. शनिवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया गया था.

बूंदाबांदी के बाद दिल्ली का मौसम हुआ सुहाना

लोगों ने उठाया मौसम का लुत्फ
रविवार को मौसम ने लोगों को सौगात दी है. छुट्टी का दिन होने की वजह से लोग संडे को एंजॉय करते हुए नजर आए और साथ ही लोग घूमने के लिए भी घरों से बाहर निकले.

बच्चों और बुजुर्गों ने ली राहत की सांस
दिल्ली के बच्चों ने बताया कि कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से उन्हें अब राहत मिली है. वह इस मौसम का लुत्फ उठा पा रहे हैं. साथ ही बारिश होने से बुजुर्गों ने भी राहत की सांस ली है.

19 जून तक गर्मी से राहत
दिल्लीवासियों को लू के थपेड़ों से राहत मिलने के बाद यह राहत 19 जून तक बरकरार रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शनिवार की शाम से बदले मौसम का मिजाज 19 जून तक जारी रहेगा. अधिकारियों का कहना है कि रविवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे.

वहीं कई इलाकों में बूंदाबांदी होगी. इसके साथ ही 19 जून तक इसी तरीके का मौसम दिल्ली में बना रहेगा और दिल्ली के आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिलेगी.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मैदानी इलाकों में इसका असर देखा जा रहा है.

वायु साइक्लोन के बाद से मैदानी इलाकों में यह नमी दर्ज की गई है. वैज्ञानिकों ने कहा कि इसका असर 19 जून तक बरकरार रहेगा और तापमान में भी गिरावट आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details