दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना: पीएम की अपील का दिखा व्यापक असर, लोगों ने जलाए दीये - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री के आह्वान का असर दिल्ली में भरपूर रूप से देखने को मिला. दिल्ली के सरिता विहार, कालकाजी, ओखला, गोविंदपुरी सहित साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाके में लोगों ने दीपक जलाए. वहीं रोहिणी सेक्टर 13 के विकासशील अपार्टमेंट में भी लोगों ने दीये जलाकर एकता का परिचय दिया.

people burn deepak and mobile phone lights in Sarita Vihar delhi
दिल्ली में दिवाली

By

Published : Apr 6, 2020, 6:29 PM IST

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर दिल्ली के सरिता विहार, कालकाजी, ओखला, गोविंदपुरी सहित साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाके में भी देखा गया. इन इलाकों में लोगों ने अपने घरों की लाइट को 9 मिनट के लिए बंद किया और घरों के बाहर दीया, मोमबत्ती और टॉर्च लाइट जलाकर अपनी एकता का परिचय दिया.

दिल्ली में प्रधानमंत्री के आह्वान का दिखा व्यापक असर

वहीं दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 के विकासशील अपार्टमेंट में भी लोगों ने दीये जलाए. इस मौके पर उत्तरी पश्चिमी जिले के नोडल अधिकारी तपन झा ने भी दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में वह भी पीएम मोदी के साथ हैं और सभी से अपील करते हैं कि एकजुटता दिखाते हुए कोरोना वायरस को शिकस्त दें.

दिल्ली में प्रधानमंत्री के आह्वान दिखा व्यापक असर

ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद से लोग घरों में रह रहे हैं. वहीं जनता कर्फ्यू के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर लोगों ने थाली बजाई थी और 5 अप्रैल रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने मोमबत्ती, टॉर्च जलाया आदि जलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details