नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का असर दिल्ली के सरिता विहार, कालकाजी, ओखला, गोविंदपुरी सहित साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाके में भी देखा गया. इन इलाकों में लोगों ने अपने घरों की लाइट को 9 मिनट के लिए बंद किया और घरों के बाहर दीया, मोमबत्ती और टॉर्च लाइट जलाकर अपनी एकता का परिचय दिया.
कोरोना: पीएम की अपील का दिखा व्यापक असर, लोगों ने जलाए दीये - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री के आह्वान का असर दिल्ली में भरपूर रूप से देखने को मिला. दिल्ली के सरिता विहार, कालकाजी, ओखला, गोविंदपुरी सहित साउथ ईस्ट दिल्ली के अलग अलग इलाके में लोगों ने दीपक जलाए. वहीं रोहिणी सेक्टर 13 के विकासशील अपार्टमेंट में भी लोगों ने दीये जलाकर एकता का परिचय दिया.
वहीं दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 13 के विकासशील अपार्टमेंट में भी लोगों ने दीये जलाए. इस मौके पर उत्तरी पश्चिमी जिले के नोडल अधिकारी तपन झा ने भी दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई में वह भी पीएम मोदी के साथ हैं और सभी से अपील करते हैं कि एकजुटता दिखाते हुए कोरोना वायरस को शिकस्त दें.
ज्ञात रहे कि कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद से लोग घरों में रह रहे हैं. वहीं जनता कर्फ्यू के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आह्वान पर लोगों ने थाली बजाई थी और 5 अप्रैल रविवार को प्रधानमंत्री के आह्वान पर लोगों ने मोमबत्ती, टॉर्च जलाया आदि जलाया.