नई दिल्ली:राजधानीमें कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर हुई है. लेकिन साथ ही तीसरी लहार की आशंका बनी हुई है. इसे लेकर सरकार जहां एक तरफ तैयारियां करने का दावा कर रही है तो वहीं आम लोग उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे. खास बात है कि दिल्ली में जिन लोगों को इन शर्तों का पालन कराने की ज़िम्मेदारी दी गई है वो खुद मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का ध्यान नहीं रख रहे हैं. बुधवार को ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर जाकर यहां के हालात का जायजा लिया. कोरोना के मौजूदा हालात में लोग कैसे बेखौफ घूम खतरा बढ़ा रहे हैं ये तस्वीरों में कैद हुआ. इनमें से कुछ तस्वीरें हैरान कर देने वाली हैं.
लोगों में नहीं कोरोना का डर
अलग-अलग जगह आने और जाने वाले लोग कोरोना को लेकर कितने बेखौफ हैं. इसका अंदाजा मास्क की शर्त का पालन नहीं करने से साफ लगाया जा सकता है. ऐसे समय में जबकि मास्क आदत में शुमार हो गया है. लोग इसके लिए इतने लापरवाह कैसे हो सकते हैं. जब यही सवाल उत्तम नगर जाने के लिए बैठे रामभरोसे से पूछा गया तो वो बगल झांकने लगे. गलती का अहसास हुआ तो मास्क लगा लिया. बुलंदशहर से अपने भाई के पास घूमने आए शाहबाज भी मास्क नहीं लगाए हुए थे. जब कैमरा देखे तो बोले- बस अभी उतारा है सर, लगा लेता हूं.