दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दोषियों को फांसी होने के बाद निर्भया के माता-पिता से EXCLUSIVE बातचीत - ईटीवी भारत

देश की बेटी को इंसाफ मिलने के बाद निर्भया के माता-पिता काफी खुश हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने लोगों से बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया जानी.

People are happy with the hanging of Nirbhaya  molestation accused
निर्भया के माता-पिता से खास बातचीत

By

Published : Mar 20, 2020, 1:22 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 1:55 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के झकझोर देने वाले निर्भया कांड ने आम जनमानस को काफी प्रभावित किया था. अब निर्भया को इंसाफ मिल चुका है. चारों आरोपियों को फांसी दे दी गई है. निर्भया के माता-पिता इस बात से काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें न्याय मिला है.

निर्भया के माता-पिता से खास बातचीत

बेटी के साथ हुई दरिन्दगी का मिला इंसाफ

निर्भया की मां आशा देवी ने बताया कि जिस तरह से मेरी बेटी के साथ दरिंदगी हुई थी, उससे पूरा देश प्रभावित हुआ था. उन्होंने कहा कि भले ही देर से न्याय मिला हो, लेकिन अब इस बात की खुशी है कि आखिर चारों दोषियों को सजा-ए-मौत हुई है.

सच को झूठ में बदलने की कोशिश में लगे रहे ए.पी सिंह

निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि जिस तरीके से कानून का दुरुपयोग कर इस केस को लंबा खींचा गया वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि एपी सिंह लगातार सच को झूठ बताने में लगे रहे. लेकिन आखिर में सच्चाई की जीत हुई. उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि जो लोग कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं, उस पर भी विचार होना चाहिए. जिससे कि न्याय से जूझ रही बेटियों को दर-दर की ठोकरें न खानी पड़ें.

मां ने क्या कहा?

आशा देवी ने कहा कि निर्भया जैसे बड़े केस में भी जहां न्याय मिलने में सात साल लग गए हो तो ऐसे सिस्टम को बदलना भी जरूरी है. कानून के जरिए लोग उसका गलत इस्तेमाल करते हैं जिसका हमें खेद है. लेकिन यह मुझे विश्वास था कि एक ना एक दिन सच्चाई की जीत होगी और शुक्रवार को चारों दोषियों को मिली सजा-ए-मौत से निर्भया को आखिर न्याय मिला.

पिता ने कहा सबका मिला साथ

निर्भया के पिता बद्रीनाथ ने कहा की यह सिर्फ हमारे सात साल का संघर्ष नहीं बल्कि पूरे देश वासियों का संघर्ष रहा है. हमारे साथ अगर देश नहीं खड़ा होता तो शायद हमें न्याय नहीं मिल पाता. इसलिए मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं.

Last Updated : Mar 20, 2020, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details