दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीसी चाको के समर्थन में नहीं आए जिला अध्यक्ष, 14 में से सिर्फ 2 नेता पहुंचे

शनिवार देर शाम नॉर्थ एवेन्यू स्थित पीसी चाको के आवास पर अनौपचारिक मीटिंग बुलाई गई थी. लेकिन इस मीटिंग में कांग्रेस के 14 जिला अध्यक्षों में से सिर्फ दो ही जिला अध्यक्ष पीसी चाको से मिलने पहुंचे, लेकिन वह दो जिलाध्यक्ष भी मीडिया से बात करने से कतराते हुए नजर आए.

पीसी चाको के आवास पर हुई अनौपचारिक बैठक

By

Published : Oct 12, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कांग्रेस कमेटी में इन दिनों राजनीतिक उठापटक चल रही है. एक ओर जहां कांग्रेस के सीनियर लीडर दिल्ली प्रभारी पीसी चाको को हटाने की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी ओर खुद पीसी चाको अपने 14 जिला अध्यक्षों को अपने समर्थन में लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को उन्होंने नॉर्थ एवेन्यू स्थित अपने आवास पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट की अनौपचारिक बैठक बुलाई. लेकिन इस बैठक में भी एकजुटता बिखरती हुई देखने को मिली.

पीसी चाको के आवास पर हुई अनौपचारिक बैठक

14 में से सिर्फ 2 जिला अध्यक्ष पीसी चाको से मिले
आपको बता दें कि शनिवार देर शाम नॉर्थ एवेन्यू स्थित पीसी चाको के आवास पर अनौपचारिक मीटिंग बुलाई गई थी. लेकिन इस मीटिंग में कांग्रेस के 14 जिला अध्यक्षों में से सिर्फ दो ही जिला अध्यक्ष पीसी चाको से मिलने पहुंचे.लेकिन वह दो जिलाध्यक्ष भी मीडिया से बात करने से कतराते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक मुलाकात थी. लेकिन जिस तरीके से दिल्ली कांग्रेस कमेटी में पीसी चाको को हटाने की मांग की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर वह अपने समर्थन में अपने करीबी नेताओं को जोड़ने की कवायद में जुटे हैं.लेकिन उनकी इस बैठक में यह साफ हो गया है कि जिला अध्यक्ष भी उनके समर्थन में खड़े नहीं हो रहे हैं.

जांच समिति बनाने की मांग
आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली कांग्रेस कमेटी के सीनियर लीडर ने पीसी चाको को हटाने की मांग की तो वहीं दूसरी ओर शीला दीक्षित के निधन को लेकर जांच समिति बनाने की मांग की है. इस बाबत पीसी चाको और दिल्ली कांग्रेस कमेटी में आपसी मतभेद साफ तौर पर देखने को मिले हैं. उसके बाद पीसी चाको भी अब अपने समर्थकों को पार्टी हाईकमान के सामने लाने में लगे हैं. जिससे वह पार्टी में अपनी भूमिका बरकरार रख सके.

लेकिन पीसी चाको के नॉर्थ एवेन्यू स्थित आवास पर 14 जिला अध्यक्षों की मीटिंग में केवल दो जिलाध्यक्ष के पहुंचने से कहीं ना कहीं ऐसा होता दिख रहा है कि पार्टी के अंदर जिला स्तर के नेता भी उनके खिलाफ है. देखने वाली बात होगी आने वाले दिनों में पीसी चाको पर जिस तरीके से गंभीर आरोप लगे हैं, उसके बाद पार्टी हाईकमान उन पर क्या फैसला लेता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details