नई दिल्ली:पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी. वहीं पाकिस्तान के लड़ाकू विमान का पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान चले जाने की घटना और भारत की कूटनीतिक दबाव में अभिनंदन कि जिस तरह से वापसी हुई है. इन सब घटनाक्रम से देश के लोग देशभक्ति के रंग में डूबे हुए हैं.
वहीं इस मौके को भाजपा बखूबी तरीके से भुनाने में जुट गई है. क्योंकि भाजपा द्वारा शुरू किए गए चुनाव प्रचार में भी दिख रहा है. पार्टी नेता द्वारा चुनाव जिताने के लिए नारे व वोट की अपील करने की बाते देशभक्ति के नारे में छिप गए हैं. गत माह 12 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद से "मेरा परिवार भाजपा परिवार" देशव्यापी कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी बड़े नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं को अपील की थी कि वह अधिक से अधिक लोगों से जनसंपर्क कर लोगों को इस बात का एहसास दिलाए कि उनका परिवार भाजपा परिवार है.
BJP के प्रचार पर चढ़ा देशभक्ति का रंग इसके लिए उन्हें पार्टी द्वारा तैयार स्टीकर और झंडा लोगों को बांटा जा रहा है. यह सिलसिला दिल्ली में पिछले एक पखवाड़े से चल रहा है. प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर पर जो भी पार्टी से जुड़े नेता है वह अपनी ओर से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं. इस कड़ी में प्रदेश भाजपा के नेता जब आम लोगों को संगठित करने के लिए अपने निवास पर बुला रहे हैं तो उनमें पार्टी का संदेश देने के साथ-साथ मौजूदा माहौल में देशभक्ति के जोश में डूबे लोगों से किस तरह सरकार सूझबूझ के साथ ही काम कर रही है इसके बारे में भी बता रहे हैं.
'विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा'
भाजपा के असंगठित मजदूर मोर्चा के प्रमुख आनंद साहू ने अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से स्पष्ट कहा कि पूर्ण बहुमत और मजबूत सरकार किस तरह कार्य करती है यह प्रधानमंत्री ने विश्व के सामने रखा है. देश ही नहीं विदेश में प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक निर्णयों की प्रशंसा होती है. आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा है. ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि सभी को प्रधानमंत्री के कार्यों का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ देश के करोड़ों परिवार से मिलकर उन्हें भाजपा में जोड़ना है.
BJP के प्रचार पर चढ़ा देशभक्ति का रंग 'घर-घर तक ले जाकर प्रचार प्रसार'
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरा परिवार भाजपा परिवार इस अभियान का उद्देश्य मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर पर घर-घर तक ले जाकर प्रचार प्रसार करना है. मोदी सरकार ने देश के 50 करोड़ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के जीवन स्तर को बदलने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं. जो आजादी के 70 साल में नहीं हुए. इन सभी योजनाओं के लाभार्थियों को महासंपर्क अभियान के माध्यम से इन दिनों जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है.