नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आज अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में 28 महत्वपूर्ण वादे किए गए हैं, जिनमें से पांचवा वादा है, देशभक्ति पाठ्यक्रम का. इस वादे में कहा गया है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शुरू की गई हैप्पीनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलताओं के बाद अब देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा.
हर्षवर्धन ने उठाया सवालआम आदमी पार्टी की इस घोषणा पर सवाल उठाते हुए भाजपा के प्रमुख नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि जो शाहीन बाग के साथ खड़े हैं, वे स्कूलों में देशभक्ति का पाठ पढ़ाने की बात कर रहे हैं. डॉ हर्षवर्धन के इस बयान पर ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह से बातचीत की.
'ये हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे'संजय सिंह ने उल्टा इस मुद्दे पर भाजपा की तरफ सवाल करते हुए कहा कि डॉक्टर हर्षवर्धन किसके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि आईएसआई के लोगों को बुलाकर पठानकोट की जांच कराने वाले हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे. संजय सिंह में सवाल किया कि अफजल गुरु को शहीद मानने वाली पार्टी पीडीपी के साथ समझौता किसने किया था, 52 साल तक तिरंगा किसने नहीं फहराया, 8 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ कठुआ में, तो तिरंगा लेकर कौन घूम रहा था? संजय सिंह ने कहा कि 8 साल की बच्ची के बलात्कार पर जिनके 3-3 मंत्री तिरंगा लेकर घूम रहे थे, वे हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाएंगे.