नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर से बढ़ाई गई स्कूल फीस पेरेंट्स के सामने मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है. इसके विरोध में पेरेंट्स एकजुट होकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए हैं. आज जहां हर चीज महंगी हो चुकी है और लोगों को हर चीज के लिए सोच समझकर बजट बनाना पड़ रहा है, ऐसे में स्कूल फीस के बढ़ने से उन पर दोहरी मार पड़ रही है. जिससे पेरेंट्स काफी परेशान हो रहे हैं और जब उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझा तो वो सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए.
तस्वीरें द्वारका उपनगरी के सेक्टर 23 स्थित द इंडियन हाईट्स स्कूल के बाहर की हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के पेरेंट्स स्कूल के बाहर खड़े होकर स्कूल की बढ़ी फीस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. आप देख सकते हैं कि पेरेंट्स स्लोगन लिखे बैनर के साथ चेन बनाकर खड़े हैं और स्कूल द्वारा बढ़ाई गई फीस का विरोध कर रहे हैं.