दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंडिया हैबिटेट सेंटर महिलाओं को दर्शाती चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन

आर्टिस्ट शर्मिला शर्मा की चित्रकला प्रदर्शनी 'अद्वय' का आयोजन दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है. इसमें उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर फोकस किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 4:28 PM IST

चित्रकार शर्मिला शर्मा

नई दिल्ली: दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में शर्मिला शर्मा द्वारा 'अद्वय' चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसमें महिला संबंधी सामाजिक मुद्दों पर बनी चित्रकारियों को प्रदर्शित किया गया है. सेल्फ क्यूरेटर और आर्टिस्ट शर्मिला शर्मा ने 'ETV भारत' को बताया कि यह उनकी पहली सोलो प्रदर्शनी है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के अलावा जयपुर और लखनऊ में काफी ग्रुप शो आयोजित किए हैं. बताया कि उन्हें सामाजिक मुद्दों पर आर्ट बनाना पसंद है.

ये भी पढ़ें: Art Exhibition: इंडिया हैबिटेट सेंटर में 'लेबीरिंथ ऑफ लाइफ' नामक चित्रकला प्रदर्शनी

उन्होंने बताया कि वैसे तो उनको सभी विषयों पर काम करना पसंद है, लेकिन फिलहाल वे महिलाओं पर अधिक फोकस कर रही हैं. इस बार की प्रदर्शनी में महिलाओं के सामाजिक रूप को दर्शाने की कोशिश की है, जिसमें उन्होंने स्कूल जाती बच्चियों का चित्र भी प्रदर्शित किया है. वह मुख्य तौर पर समाज में होने वाली सकारात्मक घटनाओं पर चित्रकारी करती हैं. इसलिए अपने सभी चित्रों में वह ब्राइट रंगों का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं.

अपनी एक आर्ट का विवरण देते हुए शर्मिला ने बताया कि इसमें उन्होंने स्कूल जाती बच्चियों को दिखाया है. चित्र में उन्होंने स्कूल की बच्चियों पर एक सीरीज बनाई है. उन्होंने कहा कि यह चित्र उनके और सभी महिलाओं के बचपन की यादों को दर्शाता है. चित्रकला प्रेमी आगामी 20 जून तक इस प्रदर्शनी का आनंद उठा सकते हैं. प्रदर्शनी में लगे चित्रों का मूल्य 15 हजार रुपये से 45 हजार रुपये तक है. शर्मिला ने बताया कि उनकी बहुत सी आर्ट सेल हो चुकी है, वहीं कई अन्य के लिए आर्डर दिये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details