नई दिल्ली: नीति आयोग की पूर्व सदस्य पद्म श्री सैयदा सैयदेन हमीद ने उत्तर पूर्वी दिल्ली मे हुई हिंसा के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाया और कहा कि अब वो किस मुंह से वोट मांगेंगे.
दिल्ली हिंसा पर सीएम केजरीवाल पर साधा निशाना उन्होंने कहा कि बहुत प्रेशर डाला गया उनपर तब कहीं जाकर वो जागे.
'दबाव बड़ी चीज होती है'
उन्होंने कहा कि उनका ये कहना बिल्कुल गलत है कि उनके पास कुछ नहीं, दबाव बड़ी चीज होती है उन्होंने पहले दंगे भड़कने दिए जबकि उन्हें पहले ही वहां जाना चाहिए था. उन्होंने पूछा कि जिन लोगों ने हिंसा भड़काने के लिए गलत ज़बान बोली उनके खिलाफ किया एक्शन लिया गया.
सैयदा सैयदेन हमीद ने कहा कि हिंसा तो हो चुकी है जो हिन्दू मुस्लिम का ज़हर लोगों में बोना था वो बो दिया है. उन्होंने वारिस पठान के बयान की भी कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि उसने भी बिल्कुल गलत ज़बान बोली है.