नई दिल्ली: मशहूर डांसर पद्मश्री शोभा दीपक सिंह को “सुमित्रा चरत राम लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली के मंडी हाउस स्थित कमानी सभागार में एक विशेष समारोह में श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा सम्मानित किया गया. उनको यह अवॉर्ड प्रसिद्ध सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां द्वारा प्रदान किया गया.
पद्मश्री शोभा दीपक सिंह, राम भारतीय कला केंद्र के प्रति उनके अटूट समर्पण और भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने तथा विश्व भर में उसका प्रचार प्रसार करने के लिए पहचानी जाती हैं. समारोह में उस्ताद अमजद अली खान, अमान अली बंगश और अयान अली बंगश द्वारा मनमोहक सरोद वादन भी प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर राजनायिक, लेखक और पूर्व राज्यसभा सांसद पवन. के वर्मा मौजूद रहे. भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य के क्षेत्र में स्थायी योगदान देने वाले प्रख्यात कलाकारों को सम्मानित करने के लिए 2010 में 'सुमित्रा चरत राम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड की स्थापना की गई थी.
उस्ताद अमजद अली खान ने अपने सरोद वादन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रस्तुति में उनके दोनों सुपुत्र अमान अली बंगश और अयान अली बंगश भी उनके साथ शामिल हुए, जिससे वातावरण संगीतमय और रसमय हो गया.