नई दिल्ली: हाईकोर्ट में ऑक्सीजन की सप्लाई पर सुनवाई के दौरान आज ऑक्सीजन टैंकरों को अस्पताल के बाहर घंटों खड़े रहने का मसला उठा. गोयल ऑक्सीजन सप्लायर की ओर से वकील रोहित रंजन ने कोर्ट को बताया कि टैंकर जब ऑक्सीजन सप्लाई करने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं तो उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि अस्पताल को दूसरे सप्लायर से ऑक्सीजन मिलने लगी है. वहीं इस पर कोर्ट ने कहा कि इसका मतलब दिल्ली के पास जरूरत के हिसाब से ज्यादा ऑक्सीजन उपलब्ध है.
पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार स्थिति ज्यादा अच्छी
रोहित रंजन ने कहा कि टैंकरों को अस्पतालों पर ज्यादा देर न इंतजार करना पड़े, इसके लिए कोई मेकानिज्म बनाया जाना चाहिए. तब दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इस पर हमें निर्देश लेना होगा. तब कोर्ट ने कहा कि लगता है कि अब दिल्ली को जरुरत से ज्यादा ऑक्सीजन मिल रही है.
कोर्ट ने कहा कि हमने इसे लेकर व्हाट्स ऐप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया था. तब एमिकस क्यूरी राजशेखर राव ने कहा कि पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार स्थिति ज्यादा अच्छी है. राव ने कहा कि रिलायंस के टैंकर के साथ कुछ समस्या थी.