नई दिल्ली: कोरोना मैनेजमेंट को लेकर देशभर में बहस चल रही है. ऐसे में समय-समय पर कई राज्यों ने अपने मॉडल को बेहतर बताया है. दिल्ली सरकार भी इसमें पीछे नहीं है. होम आइसोलेशन और प्लाज्मा थेरेपी के बाद अब कोरोना योद्धाओं के सम्मान को लेकर दिल्ली सरकार का दावा है कि देशभर में उनका मॉडल बेस्ट है और इसे केंद्र सरकार के साथ साथ अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए.
सभी कोरोना योद्धाओं को किया जाएगा सम्मानित
दिल्ली में जहां एक बार फिर से कोरोना के नए मरीजों का प्रतिदिन आने वाला आंकड़ा तेजी पकड़ने लगा है तो वहीं दिल्ली सरकार ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में पिछले 6 महीने से लड़ाई लड़ रहे सभी कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का फैसला किया है. इसकी शुरुआत राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल के कोरोना योद्धाओं को विधानसभा में सम्मानित किया गया. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कहना है की एक साथ दिल्ली के सभी कोविड अस्पतालों के कोरोना योद्धाओं को नहीं बुलाया जा सकता है. इसलिए आने वाले दिनों में एक-एक कर सभी अस्पतालों के कोरोना योद्धाओं को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा.