इस कार्यक्रम में अध्यात्म और पत्रकारिता जगत के जाने-माने चेहरों के साथ पत्रकारिता के सैकड़ों छात्र भी मौजूद रहे. यहां पर कुंभ के अध्यात्मिक, वैज्ञानिक, सामाजिक तथा अन्य कई पहलुओं पर चर्चा की गई. सभी गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचार रखे और कुंभ के महत्व को बताया .
कुंभ का व्यापक महत्व
संगोष्ठि का उद्देश्य है विश्वभर से कुंभ में आए लोगों को इसके महत्व के बारे में बताना. इसका उद्देश्य लोगों को इसके सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, और वैश्विक महत्व के बारे में बताना था. कार्यक्रम में भाग लेने आए पुण्डरिक गोस्वामी साधु ने कहा कि, इस कार्यक्रम के पीछे की मंशा संचार से जुड़े लोगों को कुंभ के प्रति आकर्षित करना था. उन्होंने कहा कि कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन भर नहीं है बल्कि इसमें राजनैतिक और व्यवसायिक हित भी जुड़े हैं.