दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: छात्रों को भा रही है ओबीई, 96 फीसदी तक छात्र दे रहे हैं परीक्षा - delhi university final year exam

दिल्ली विश्वविद्यालय(delhi university) में ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा(online open book exam) मंगलवास से शुरू हो गई है. जिसको लेकर डीन ऑफ कॉलेज ने बताया कि फिजिकल मोड(physical mode) की तुलना में ओबीई(OBE) में अधिक छात्र बैठे रहे हैं.

http://10.10.50.70:6060//finalout1/delhi-nle/thumbnail/09-June-2021/12066427_211_12066427_1623189626480.png
डीयू

By

Published : Jun 9, 2021, 3:53 AM IST

नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर(delhi university final year exam) के छात्रों की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा(online open book exam)आयोजित की जा रही है. वहीं डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि(Dean of College Professor Balram Pani) ने बताया कि फिजिकल मोड(physical mode) की तुलना में ओबीई(OBE) में अधिक छात्र बैठे रहे हैं.


96 फीसदी तक छात्रों ने दी ओबीई

वहीं डीन ऑफ कॉलेज प्रोफेसर बलराम पाणि ने कहा कि ओबीई में भाग लेना वाले छात्रों की संख्या उत्साहजनक है. उन्होंने कहा कि फिजिकल मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा में ड्रॉप आउट(drop out) की संख्या ज्यादा देखने को मिलती है.

साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि मंगलवार को आयोजित हुई ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के लिए 15,374 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें से 14,760 छात्रों ने परीक्षा दी. यानी अगर प्रतिशत में बात करें तो 96 फीसदी छात्रों ने यह परीक्षा दी है.

ये भी पढ़ें:-डीयू: आज से शुरू हुई ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा, दिव्यांग छात्रों को 6 घंटे का दिया गया समय

वहीं उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा के लिए 33,302 छात्र पंजीकृत(student registered) थे. जिसमें 32,978 छात्रों ने परीक्षा दी यानी पहले दिन 99 फीसदी छात्रों ने ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details