नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना पूरी तरह से पैर पसार रहा है. पहले तो कोरोना का संक्रमण आम जनता के बीच ही फैल रहा था. लेकिन, अब ये सरकारी अधिकारियों तक पहुंच रहा है.
दिल्ली: DRM ऑफिस में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव, 11 कर्मचारी होम क्वॉरंटाइन - दिल्ली कोरोना अपडेट
कोरोना लगातार दिल्ली में अपना कहर बरपा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक और शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद से अधिकारी के संपर्क में आए 11 लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया गया है.
इसी कड़ी में दिल्ली मंडल रेल प्रबंधक (DRM) कार्यालय में कार्यरत एक और शख्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उक्त व्यक्ति असिस्टेंट लेवल का एक अधिकारी बताया जा रहा है. पुष्टि होने के साथ ही इसके संपर्क में आए 11 लोगों को 14 दिन के होम क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी ने अंबाला में अपनी जांच कराई जिसके बाद उसने अपने स्टाफ को कोरोना संक्रमण की सूचना दी. यह आखिरी बार 5 जून को ऑफिस आए थे. वहीं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की ओर से अब संपर्क में आए तमाम अधिकारियों को घर से काम करने की सलाह दी है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में आज 1500 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32 हजार से ज्यादा पहुंच चुका है.